देश की खबरें | नोएडा पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान दो शातिर लुटेरों को गिरफ्तार किया

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. नोएडा में थाना सेक्टर 113 पुलिस ने बृहस्पतिवार की रात मुठभेड़ के दौरान दो शातिर लुटेरों को गिरफ्तार किया, जिसके पास से विभिन्न जगहों से लूटे हुए सात मोबाइल फोन, वारदातों में इस्तेमाल होने वाली मोटरसाइकिल, देसी तमंचा बरामद किया।

नोएडा, पांच दिसंबर नोएडा में थाना सेक्टर 113 पुलिस ने बृहस्पतिवार की रात मुठभेड़ के दौरान दो शातिर लुटेरों को गिरफ्तार किया, जिसके पास से विभिन्न जगहों से लूटे हुए सात मोबाइल फोन, वारदातों में इस्तेमाल होने वाली मोटरसाइकिल, देसी तमंचा बरामद किया।

गिरफ्तार किए गए बदमाशों ने स्वीकार किया कि वे लूटपाट के दर्जनों मामलों में शामिल रहे हैं। आरोपियों की पहचान ऋषभ और नरेश के रूप में हुई है।

अपर पुलिस उपायुक्त (जोन प्रथम) मनीष कुमार मिश्र ने बताया कि थाना सेक्टर 113 पुलिस बृहस्पतिवार की रात परथला चौक के पास जांच कर रही थी तभी मोटरसाइकिल पर सवार दो बदमाश आते हुए दिखाई दिए।

उन्होंने बताया कि शक होने पर पुलिस ने बदमाशों को रुकने का इशारा किया लेकिन वे भागने लगे।

उन्होंने बताया कि पीछा करके पुलिस ने बदमाशों को घेर लिया।

अपर पुलिस उपायुक्त ने बताया कि खुद को घिरा हुआ देखकर बदमाशों ने पुलिस पर ताबड़तोड़ गोली चला दी।

उन्होंने बताया कि पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई करते हुए गोली चलाई।

कुमार ने बताया कि ऋषभ और नरेश के पैर में गोली लगी, जिससे दोनों घायल हो गए। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\