Noida: बदमाशों ने एअर इंडिया में कार्यरत व्यक्ति की जिम के बाहर हत्या की

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. थाना सेक्टर 39 क्षेत्र के सेक्टर 104 स्थित एक जिम के बाहर अज्ञात बदमाशों ने एअर इंडिया में कार्यरत एक व्यक्ति की शुक्रवार को गोली मारकर हत्या कर दी। यह जानकारी अधिकारियों ने दी।

Noida: बदमाशों ने एअर इंडिया में कार्यरत व्यक्ति की जिम के बाहर हत्या की
GUN

नोएडा, 19 जनवरी : थाना सेक्टर 39 क्षेत्र के सेक्टर 104 स्थित एक जिम के बाहर अज्ञात बदमाशों ने एअर इंडिया में कार्यरत एक व्यक्ति की शुक्रवार को गोली मारकर हत्या कर दी. यह जानकारी अधिकारियों ने दी. अधिकारियों ने बताया कि पीड़ित की पहचान सूरजभान (32 वर्ष) के तौर पर की गई है जो एअर इंडिया में कार्यरत थे. उन्होंने बताया कि यह घटना अपराह्न करीब 2:15 बजे की है.

अधिकारियों ने बताया कि पुलिस की चार टीम मामले की जांच में जुट गई हैं. पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं. पुलिस उपायुक्त (जोन प्रथम) हरिश चंदर ने बताया कि सेक्टर 100 स्थित लोटस सोसाइटी निवासी सूरजभान (32) थाना सेक्टर 39 क्षेत्र के सेक्टर 104 स्थित एक जिम में व्यायाम करने के बाद अपनी कार में बैठ रहे थे, तभी अज्ञात बदमाशों ने उन पर ताबड़तोड़ गोलीबारी कर दी.

उन्होंने बताया कि मौके पर पहुंची पुलिस ने सूरजभान को अस्पताल ले गए जहां चिकित्सकों ने सूरजभान को मृत घोषित कर दिया. पुलिस उपायुक्त ने बताया कि जिम और सेक्टर 104 मार्केट में लगे सीसीटीवी कैमरे की सहायता से पुलिस बदमाशों की पहचान करके उन्हें पकड़ने में जुट गई है. उन्होंने बताया कि घटना की जांच के लिए पुलिस की चार टीम लगाई गई हैं.

उन्होंने बताया कि जांच के दौरान पता चला है कि सूरजभान एअर इंडिया में काम करते थे और उनके परिजनों को घटना की सूचना दे दी गई है. उपायुक्त ने बताया कि सूरजभाल सेक्टर 100 में रहते थे. उन्होंने दावा किया कि जल्द ही घटना का खुलासा किया जाएगा.

सेक्टर 104 के भीड़-भाड़ वाले इलाके में दिन-दहाड़े हुई हत्या की इस घटना का वीडियो लोगों ने सोशल मीडिया पर डालकर नोएडा पुलिस को टैग कियालोगों ने इस घटना को लेकर सोशल मीडिया पर अपनी राय भी व्यक्त की.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

संबंधित खबरें

Delhi Shocker: पति को नींद की गोलियां देकर सुलाया, फिर करंट लगाकर मार डाला; पत्नी ने प्रेमी संग रची खौफनाक साजिश

Gangster Chandan Mishra Murder Case: गैंगस्टर चंदन मिश्रा हत्या मामले में बिहार पुलिस की बड़ी कार्रवाई, लापरवाही के आरोप में 5 पुलिसकर्मी निलंबित

Air India Express: फुकेत जाने वाला एयर इंडिया एक्सप्रेस का विमान तकनीकी खराबी के कारण उड़ान भरने के 16 मिनट बाद ही लौटा वापस

Pune Shocker: पुणे में बैंक ऑफ बड़ौदा के सीनियर मैनेजर ने काम के दबाव के चलते की आत्महत्या, सुसाइड नोट बरामद

\