अमरनाथ यात्रा को लेकर अलर्ट हुई कश्मीर पुलिस, सीसीटीवी कैमरों से होगी निगरानी
जम्मू-कश्मीर में इस साल होने वाली अमरनाथ यात्रा के लिए सीसीटीवी कैमरों का इस्तेमाल कर चौबीस घंटे सातों दिन निगरानी समेत सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए जाएंगे। कश्मीर के पुलिस महानिरीक्षक विजय कुमार ने सोमवार को यहां संवाददाता सम्मेलन के दौरान कहा कि यात्रा के मार्गों पर सुरक्षा बढ़ाई जाएगी और 24 घंटे गश्त की जाएगी।
श्रीनगर, 22 मार्च : जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) में इस साल होने वाली अमरनाथ यात्रा (Amaranth Yatra) के लिए सीसीटीवी कैमरों का इस्तेमाल कर चौबीस घंटे सातों दिन निगरानी समेत सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए जाएंगे. कश्मीर के पुलिस महानिरीक्षक विजय कुमार (Vijay Kumar) ने सोमवार को यहां संवाददाता सम्मेलन के दौरान कहा कि यात्रा के मार्गों पर सुरक्षा बढ़ाई जाएगी और 24 घंटे गश्त की जाएगी. यह भी पढ़े: Jammu Kashmir : 24 मार्च तक भारी बारिश-बर्फबारी की संभावना
कुमार ने कहा, ''हम गर्मी के महीनों में होने वाली यात्रा को लेकर पूरी तरह तैयार हैं. हमने योजना बनाई है. चौकियों की संख्या बढ़ाई जाएगी. कुछ शिविरों की जगह बदली जाएगी. चुनावों (कुछ राज्यों में चल रहे विधानसभा चुनाव) के बाद हमें अतिरिक्त सुरक्षाकर्मी मिलेंगे. हम कोई कसर नहीं छोड़ेंगे. यात्रा में किसी प्रकार की कोई परेशानी नहीं होगी.''
इस बार अमरनाथ यात्रा 28 जून से शुरू होगी और परंपरा के अनुसार 22 अगस्त को रक्षाबंधन के दिन इसका समापन होगा.
Tags
संबंधित खबरें
VIDEO: वैष्णोदेवी में रोप वे के खिलाफ सड़क पर उतरकर विरोध प्रदर्शन, टट्टू और पालकी मालिकों में नाराजगी, CRPF के वाहन के शीशे भी तोड़े
J&K: बांदीपोरा के नागमर्ग इलाके में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़
Kishtwar Encounter: जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ में आतंकियों के साथ मुठभेड़ में सेना का एक अधिकारी शहीद, तीन घायल; तलाशी अभियान जारी (Watch Video)
Jammu and Kashmir: श्रीनगर में सुरक्षाबलों ने आतंकियों को घेरा, मुठभेड़ जारी
\