कश्मीर में भीषण ठंड से राहत नहीं, पहलगाम में तापमान शून्य से 11 डिग्री सेल्सियस नीचे
Representational Image | PTI

श्रीनगर, 6 फरवरी : कश्मीर में मंगलवार को अधिकतर स्थानों पर तापमान जमाव बिंदु से नीचे चले जाने के साथ ही घाटी में शीतलहर का प्रभाव जारी है। मौसम विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. दक्षिण कश्मीर का पहलगाम बीती रात घाटी का सबसे ठंडा स्थान रहा. यहां न्यूनतम तापमान शून्य से 11 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया.

उत्तरी कश्मीर के गुलमर्ग में तापमान पिछली रात शून्य से 10.5 डिग्री सेल्सियस नीचे रहा जो इससे पहली रात शून्य से 10 डिग्री सेल्सियस नीचे था. अधिकारी ने बताया कि दक्षिण कश्मीर के कोकरनाग में तापमान शून्य से 2.4 डिग्री सेल्सियस नीचे और काजीगुंड में शून्य से 2.0 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया. जम्मू-कश्मीर की ग्रीष्मकालीन राजधानी श्रीनगर में न्यूनतम तापमान शून्य से 2.4 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया.

मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार, कश्मीर में मंगलवार सुबह लगभग चार दिन तक आसमान में बादल छाए रहने के बाद घाटी में सूरज दिखाई दिया. हालांकि, भीषण सर्दी ‘चिल्लई कलां’ की 40 दिन की अवधि समाप्त हो चुकी है, लेकिन कश्मीर में शीतलहर जारी है. घाटी इस समय 20 दिन के ‘चिल्लई-खुर्द’ (भीषण के मुकाबले कम ठंड) की चपेट में है, जिसके बाद 10 दिन के ‘चिल्लई-बच्चा’ (हल्की ठंड) का दौर आएगा.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)