उन्होंने कहा कि जो माफिया अभी तक शान्त थे, चुनाव पास आते ही वे भी सिर उठाने की जुगत में हैं, इसलिए इन ताकतों को जवाब देने के साथ ही इन्हें सफल नहीं होने देना है। उन्होंने कहा कि इसके लिए लोकतंत्र के आगामी महायज्ञ में भाजपा के पक्ष में वोट की आहुति देने की जरूरत है।
एक बयान के अनुसार गाजीपुर में दिवंगत कृष्णानन्द राय की पुण्यतिथि पर आयोजित कार्यक्रम में अन्य दलों की सरकारों और भाजपा सरकार के बीच अन्तर बताते हुए उन्होंने कहा कि अन्य दलों की सरकारें अपने परिवारों के लिए काम करती थीं, जबकि भाजपा की सरकार जनता के लिए काम करती है।
उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार ने गन्ने किसानों के बकाए का भुगतान किया है जिसमें पिछली सरकारों के समय के बकाये की भी धनराशि शामिल है। उपमुख्यमंत्री ने पहले की सरकारों पर औने पौने दामों में चीनी मिलों को बेचने का आरोप लगाते हुए कहा कि वर्तमान सरकार ने बन्द मिलों को भी चालू कराया है।
डॉ. शर्मा ने कहा कि पिछली सरकारों ने गाजीपुर को केवल अपराधी और अपराध दिया था तथा उन सरकारों के समय में संत महात्माओं की पवित्र यह धरती विकास के लिए तरसती रही जबकि वर्तमान सरकार ने गाजीपुर को शिक्षा की शुचिता , स्वास्थ्य की सुविधाएं , मेडिकल कालेज , फोर लेन सडक देने के साथ ही पुल का सपना पूरा किया ।
उन्होंने कहा कि चुनाव में यहां से माफियाओं से मुक्ति का काफिला लखनऊ के लिए निकलना चाहिए, यही शहादत दिवस पर सच्ची श्रद्धांजलि होगी।
शर्मा ने कहा, ‘‘विपक्ष का उद्देश्य केवल सत्ता पर काबिज होने का है, इसके लिए वे साम्प्रदायिकता, जातीयता को हथियार बनाकर लोगों को लडाना चाहते हैं। आज विपक्ष मुद्दाविहीन है जबकि भाजपा के लोगों का लक्ष्य राष्ट्रनिर्माण का है। विरोधी दलों के लोग भी भाजपा के राष्ट्रनिर्माण के यज्ञ में आहुति देने के लिए पार्टी में शामिल हो रहे हैं उनका मानना है कि राष्ट्र का निर्माण व जनता का कल्याण सही मायने में केवल भाजपा ही कर सकती है। इसलिए कार्यकर्ता जनता के बीच जाए और सरकार के विकास कार्यों की गाथा को सुनाकर भाजपा के पक्ष में माहौल बनाएं।’’
जफर
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)