भोपाल, 17 दिसंबर मध्यप्रदेश में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार की महिलाओं के लिए ‘लाडली बहना’ योजना के तहत लाभार्थियों का नया पंजीकरण 20 अगस्त 2023 के बाद से नहीं किया गया है। यह जानकारी मंत्री निर्मला भूरिया ने मंगलवार को विधानसभा में दी।
महिला एवं बाल विकास मंत्री ने राज्य विधानसभा में कांग्रेस विधायक प्रताप ग्रेवाल द्वारा पूछे गए एक प्रश्न के लिखित उत्तर में बताया कि यह योजना जारी है और इसके तहत पात्र लाभार्थियों को वित्तीय सहायता प्रदान की जा रही है।
मध्यप्रदेश में नवंबर 2023 के विधानसभा चुनाव से करीब छह महीने पहले शुरू की गई सरकार की प्रमुख ‘मुख्यमंत्री लाडली बहना’ योजना के तहत राज्य सरकार पात्र महिला लाभार्थियों को 1,250 रुपये प्रति माह प्रदान करती है।
इस योजना के तहत करीब 1.29 करोड़ लाभार्थी हैं।
ग्रेवाल ने योजना की निरंतरता और इसके अंतर्गत पात्र महिलाओं के नए पंजीकरण के बारे में कई प्रश्न पूछे।
जवाब में भूरिया ने बताया कि ‘मुख्यमंत्री लाडली बहना’ योजना के तहत प्रथम चरण में 20 अगस्त 2023 तक लाभार्थियों का पंजीयन किया जा चुका है। नया पंजीयन शुरू नहीं किया गया है।
मंत्री ने यह भी बताया कि योजना के तहत नए आवेदन प्राप्त करने के लिए अलग से निर्देश जारी किए जाते हैं।
भूरिया ने बताया कि महिला एवं बाल विकास विभाग के चार मार्च 2023 और 20 जुलाई 2023 के निर्देशों के माध्यम से पूर्व पंजीयन किया गया तथा योजना को चरणबद्ध तरीके से लागू किया गया है।
मंत्री ने बताया कि योजना जारी है, इसलिए लाभार्थियों को लाभ दिया जा रहा है। मार्च 2023 में तत्कालीन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ‘लाडली बहना’ योजना की घोषणा की थी। शुरुआत में महिला लाभार्थियों को एक हजार रुपये दिए जाते थे, लेकिन अक्टूबर 2023 में राशि बढ़ाकर 1,250 रुपये कर दी गई।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)