बैंक नोटों पर से बदलेगी महात्मा गांधी की तस्वीर? जानें राज्यसभा में क्या था सरकार का जवाब

केंद्र सरकार ने मंगलवार को स्पष्ट किया कि बैंक नोटों पर महात्मा गांधी की तस्वीर बदलने का उसका कोई विचार नहीं है।

रुपया (Photo Credits: Twitter)

नई दिल्ली: केंद्र सरकार ने मंगलवार को स्पष्ट किया कि बैंक नोटों पर महात्मा गांधी की तस्वीर बदलने का उसका कोई विचार नहीं है. वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी ने राज्यसभा में एक सवाल के लिखित जवाब में यह जानकारी दी. कांग्रेस के सदस्य दिग्विजय सिंह और अखिलेश प्रसाद सिंह ने सरकार से पूछा था कि क्या यह सच है कि सरकार भारतीय करेंसी नोटों पर से महात्मा गांधी की तस्वीर हटाने का विचार कर रही है?

इसके जवाब में चौधरी ने कहा, ‘‘जी नहीं. कांग्रेस सदस्यों ने यह भी सवाल किया था कि क्या यह सरकार कुछ करेंसी नोटों पर नोबेल पुरस्कार से सम्मानित कवि रवींद्रनाथ टैगोर, सरदार वल्लभभाई पटेल और देश के ग्यारहवें राष्ट्रपति ए पी जे अब्दुल कलाम की वाटरमार्क तस्वीर छापने का विचार कर रही है. केंद्रीय मंत्री ने कहा, ‘‘प्रश्न ही नहीं उठता.’ यह भी पढ़े: क्या नोट पर महात्मा गांधी की जगह होगी रवींद्रनाथ टैगोर और अब्दुल कलाम की तस्वीर? RBI ने बताई यह बड़ी बात

ज्ञात है कि पिछले दिनों मीडिया के कुछ वर्गों में ऐसी खबरें आई थीं कि भारतीय रिजर्व बैंक महात्मा गांधी के चित्र के स्थान पर अन्य लोगों के चित्र का उपयोग कर मौजूदा मुद्रा और बैंक नोटों में बदलाव करने के प्रस्ताव पर विचार कर रहा है.

ऐसी खबरों में यह भी बताया गया था कि वित्त मंत्रालय और आरबीआई कुछ मूल्यवर्ग के बैंक नोटों पर रवींद्रनाथ टैगोर और एपीजे अब्दुल कलाम सहित अन्य प्रमुख भारतीयों हस्तियों के चित्रों का उपयोग करने पर विचार कर रहे हैं

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\