निपाह वायरस : सोशल मीडिया पर फर्जी खबर पोस्ट करने के आरोपी पर मुकदमा

केरल पुलिस ने घातक निपाह वायरस को लेकर सोशल मीडिया पर फर्जी खबर पोस्ट करने के आरोप में 40 वर्षीय एक व्यक्ति के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है।

प्रतीकात्मक तस्वीर (Representative Image; Photo Credit: Pixabay)

कोझिकोड, 15 सितंबर: केरल पुलिस ने घातक निपाह वायरस को लेकर सोशल मीडिया पर फर्जी खबर पोस्ट करने के आरोप में 40 वर्षीय एक व्यक्ति के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है. पुलिस ने पेशे से न्यूजपेपर एजेंट और कोयिलांडी निवासी अनिल कुमार के खिलाफ बृहस्पतिवार रात प्राथमिकी दर्ज की. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया, ‘‘उसने सोशल मीडिया पर निपाह वायरस को लेकर फर्जी खबर प्रसारित की. उसने पोस्ट में दावा किया निपाह संक्रमण की फर्जी कहानी दवा कंपनियों ने बनाई है.’’

पुलिस ने बताया कि पोस्ट वायरल होने के बाद लोगों ने शिकायत की जिसके बाद उसने विवादित पोस्ट हटा लिया. उसने बताया कि आरोपी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा-505(1) (अफवाह फैलाना जिससे जनता में भय का माहौल पैदा होने की आशंका हो)और केरल पुलिस अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है. पुलिस ने बताया कि आरोपी को थाने में तलब किया गया और नोटिस जारी करने के बाद जाने दिया गया.

शिकायत के मुताबिक आरोपी ने सोशल मीडिया पर जारी पोस्ट में दावा किया कि निपाह वायरस की झूठी कहानी दवा कंपनियों ने फैलाई है. राज्य में निपाह वायरस के संक्रमण से अब तक दो लोगों की जान जा चुकी है और चार अन्य संक्रमित हैं. इससे पहले राज्य सरकार और पुलिस ने लोगों को चेतावनी दी थी कि वे निपाह वायरस को लेकर फर्जी खबर नहीं फैलाएं.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\