देश की खबरें | केरल के वायनाड में जीप के खाई में गिरने से नौ महिलाओं की मौत

वायनाड (केरल), 25 अगस्त केरल के वायनाड जिले में शुक्रवार को एक जीप के खाई में गिर जाने से नौ महिलाओं की मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि सभी महिलाएं एक निजी चाय बागान में काम करती थीं।

केरल के मुख्यमंत्री पिनरायी विजयन और कांग्रेस नेता राहुल गांधी व मल्लिकार्जुन खरगे ने दुर्घटना में लोगों की मौत पर दुख जताया।

पुलिस ने पुष्टि की कि जीप में चालक समेत 14 लोग सवार थे। यह हादसा अपराह्न करीब 3:30 बजे वलाड-मननथावडी मार्ग पर हुआ।

एक स्थानीय निवासी ने मीडिया को बताया, "जीप एक निजी चाय बागान में काम करने वाली महिलाओं को लेकर मक्कीमला लौट रही थी।"

स्थानीय निवासियों ने बताया कि जीप एक ढलान पर मुड़ते वक्त सडक़ पर फिसलकर करीब 25 मीटर गहरी खाई में गिर गयी।

पुलिस ने बताया कि दुर्घटना में घायल लोगों को मननथावडी के एक अस्पताल में ले जाया गया लेकिन उनमें से नौ की मौत हो गयी।

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने ‘पीटीआई-’ को बताया, ‘‘कम से कम दो लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है।’’

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)