विदेश की खबरें | चीन में पटाखा कारखाने में विस्फोट से नौ लोगों की मौत, 26 अन्य घायल
श्रीलंका के प्रधानमंत्री दिनेश गुणवर्धने

बीजिंग, 17 जून मध्य चीन में एक पटाखा कारखाने में भीषण विस्फोट होने से नौ लोगों की मौत हो गई और 26 अन्य घायल हो गए।

आधिकारिक मीडिया ने मंगलवार को बताया कि यह विस्फोट सोमवार को हुनान प्रांत के लिनली काउंटी में हुआ।

सरकारी मीडिया मंचों पर प्रसारित वीडियो में कारखाना स्थल पर भीषण विस्फोट और धुएं का गुबार उठते दिखा। विस्फोट से आस-पास की इमारतों को काफी नुकसान पहुंचा और लोग गिरते मलबे से बचने के वास्ते छिपने के लिए भागते नजर आए।

सरकारी समाचार एजेंसी शिन्हुआ के अनुसार, फिलहाल खोज एवं बचाव अभियान जारी है तथा दुर्घटना के कारण का पता लगाने के लिए एक जांच दल गठित किया गया है।

चीन के आपातकालीन प्रबंधन मंत्रालय ने मंगलवार को कहा कि उसने घटनास्थल पर बचाव प्रयासों का मार्गदर्शन करने के लिए एक टीम भेजी है।

मंत्रालय ने संबंधित अधिकारियों से विस्फोट से प्रभावित सभी व्यक्तियों की तुरंत पहचान करने और यह सुनिश्चित करने का आग्रह किया है कि कोई दूसरी दुर्घटना न हो।

मंत्रालय ने कहा कि विस्फोट के कारणों का जल्द से जल्द पता लगाने और जिम्मेदार लोगों को जवाबदेह ठहराने के प्रयास किए जाने चाहिए।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)