जिला निगरानी अधिकारी डाक्टर सुनील दोहरे ने बताया कि शुक्रवार को आयी कोविड-19 जांच रिपोर्ट से नौ लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई।
उन्होंने बताया कि नये मामलों में नया गांव सेक्टर 81 की रहने वाली 36 वर्षीय एक महिला तथा सेक्टर 22 की रहने वाली 24 वर्षीय एक युवती कोविड-19 से संक्रमित पायी गयीं। सेक्टर 50 के रहने वाले 49 वर्षीय व्यक्ति तथा नोएडा के स्वास्थ्य विहार का रहने वाला 35 वर्षीय एक व्यक्ति भी कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं।
यह भी पढ़े | केरल में कोरोना वायरस के 62 नए केस, 2 कैदी भी शामिल.
उन्होंने बताया कि होशियारपुर गांव का रहने वाला 32 वर्षीय एक युवक तथा नोएडा के सेक्टर 45 का रहने वाला 25 वर्षीय एक युवक कोविड-19 से संक्रमित पाए गए हैं। उन्होंने बताया कि ग्रटर नोएडा के रहने वाली 43 वर्षीय एक महिला तथा 40 वर्षीय व्यक्ति की रिपोर्ट संक्रमण की पुष्टि करती है।
उन्होंने बताया कि सभी मरीजों को ग्रेटर नोएडा के विभिन्न अस्पतालों में उपचार के लिए भर्ती किया गया है।
जिला निगरानी अधिकारी ने बताया कि 28 मरीज स्वस्थ होकर घर लौटे। उन्होंने बताया कि शारदा अस्पताल में 90 वर्षीय एक व्यक्ति की कोविड-19 से मौत हो गई है, वह नोएडा के सेक्टर 40 के रहने वाले थे। उन्होंने बताया कि अब तक जनपद में कोरोना वायरस से संक्रमित होने की वजह से 6 लोगों की मौत हो चुकी है।
उन्होंने बताया कि कि जनपद गौतम बुद्ध नगर में अब कोविड-19 से संक्रमित मरीजों की संख्या 387 हो गई है। उपचाराधिन मरीजों की संख्या 91 है।
उन्होंने बताया कि 290 लोग उपचार के दौरान ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)