देश की खबरें | नगालैंड में कोरोना वायरस से संक्रमण के नौ नए मामले, कुल संक्रमितों की संख्या 58 पहुंची
जियो

कोहिमा, तीन जून नगालैंड के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री एस पगन्यू फोम ने कहा कि बुधवार को नौ लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं और इसके साथ ही राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 58 हो गई।

नए मामलों में से पांच दीमापुर और चार कोहिमा के हैं।

यह भी पढ़े | कोलकाता पोर्ट ट्रस्ट का नाम बदलकर श्यामा प्रसाद मुखर्जी ट्रस्ट करने का निर्णय लिया गया है : 3 जून 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE.

मंत्री ने ट्वीट किया, ‘‘ 115 नमूनों में से चेन्नई से लौटने वाले नौ और लोग कोविड-19 से संक्रमित पाए गए।’’

ये सभी लोग एक श्रमिक विशेष ट्रेन से 22 मई को चेन्नई से राज्य लौटे थे। इस ट्रेन से बंद की वजह से तमिलनाडु के विभिन्न इलाकों में फंसे 1,328 लोग राज्य लौटे हैं।

यह भी पढ़े | अंकित शर्मा मर्डर केस: ताहिर हुसैन की मुश्किल बढ़ी, दिल्‍ली पुलिस ने की चार्जशीट दाखिल- 16 जून को होगी सुनवाई.

दीमापुर जिले में कुल 36 मामले हैं। इसके अलावा 17 मामले कोहिमा और पांच मामले टुयेनसांग से है।

एक अधिकारी ने बताया कि राज्य के आठ अन्य जिलों से कोई मामला सामने नहीं आया है। नगालैंड में पहला मामला 25 मई को सामने आया था और जब से देश के अन्य हिस्सों से लोग राज्य लौट रहे हैं तब से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़ी है।

नगालैंड सरकार ने 12 अप्रैल को कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए राज्य के एक व्यक्ति को इस सूची में शामिल नही किया था क्योंकि इलाज के लिए दीमापुर से उसे गुवाहाटी ले जाया गया था और वहीं उनके संक्रमित होने की पुष्टि भी हुई थी। बाद में वह संक्रमण मुक्त हो गया था ।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)