बिहार में COVID-19 से संक्रमित 9 और लोगों की हुई मौत, राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या हुई 33,511
बिहार में पिछले 24 घंटे में शुक्रवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 221 नए मामले सामने आए हैं और नौ लोगों की मौत हो गई. वहीं 1,800 नए मामले सामने आने के बाद राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या 33,511 हो गई. स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन के अनुसार मुजफ्फरपुर और रोहतास में दो-दो, पटना, नालंदा, पश्चिमी चंपारण और सुपौल में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई.
पटना, 25 जुलाई: बिहार में पिछले 24 घंटे में शुक्रवार को कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमण के 221 नए मामले सामने आए हैं और नौ लोगों की मौत हो गई. वहीं 1,800 नए मामले सामने आने के बाद राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या 33,511 हो गई. स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन के अनुसार मुजफ्फरपुर और रोहतास में दो-दो, पटना, नालंदा, पश्चिमी चंपारण और सुपौल में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई.
सुपौल में संक्रमण से पहले व्यक्ति की मौत हुई है. राज्य के सभी 38 जिलों में संक्रमण की वजह से लोगों की मौत हो चुकी है. पटना राज्य का पहला ऐसा जिला बन गया है जहां संक्रमण के मामले 5,000 के पार चले गए हैं. पटना में संक्रमितों की कुल संख्या 5,347 है. वहीं राज्य में संक्रमितों की संख्या 33,511 हो गई.
यह भी पढ़ें: Coronavirus: मुंबई में नहीं थम रहा COVID-19 का कहर, 1062 नए मरीजों की हुई पुष्टि, 54 की मौत
पटना में कुल 1,869 मरीजों का इलाज चल रहा है जबकि पूरे राज्य में 10,458 मरीजों का इलाज चल रहा है. अन्य बेहद प्रभावित जिले भागलपुर में 2,023 मामले, मुजफ्फरपुर में 1,514 मामले, गया में 1,336, रोहतास में 1,257, बेगूसराय में 1,221, सीवान में 1,204 और नालंदा में 1,200 मामले हैं.