जयपुर, 22 नवंबर राजस्थान में सर्दी लगातार बढ़ती जा रही है, जहां माउंट आबू में रात का न्यूनतम तापमान लगातार दूसरे दिन भी एक डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
मौसम विभाग के अनुसार बीती शनिवार रात में राज्य के एक मात्र पर्वतीय पर्यटक स्थल माउंट आबू में न्यूनतम तापमान सबसे कम 1.0 डिग्री सेल्सियस रहा।
वहीं, मैदानी इलाकों में रात का न्यूनतम तापमान चुरू में पांच डिग्री, सीकर में 5.5 डिग्री, भीलवाड़ा में 6.5, पिलानी में 6.6 डिग्री, चित्तौड़गढ़ में 7.4, डबोक में 8 और गंगानगर में 8.8 डिग्री सेल्सियस रहा।
विभाग के अनुसार अजमेर में न्यूनतम तापमान 8.9 डिग्री सेल्सियस, जयपुर में 9.9,जोधपुर में 11.0, जैसलमेर में 11.9 और बाड़मेर में 12.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
यह भी पढ़े | UP: बांदा में पुलिस कांस्टेबल समेत तीन लोगों के मर्डर के आरोप में 3 चचेरे भाई गिरफ्तार.
राज्य के ज्यादातर हिस्सों में दिन का अधिकतम तापमान भी 24 डिग्री सेल्सियस से लेकर 29.1 डिग्री सेल्सियस के बीच बना रहा।
विभाग ने राज्य में आगामी 24 घंटे के दौरान रात के तापमान में और गिरावट होने की संभावना जताई है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)