देश की खबरें | दिल्ली में मादक पदार्थ के साथ नाइजीरियाई नागरिक गिरफ्तार

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के द्वारका इलाके से पुलिस ने मादक पदार्थ एम्फेटामाइन के साथ नाइजीरिया के एक नागरिक को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी।

नयी दिल्ली, 17 जुलाई राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के द्वारका इलाके से पुलिस ने मादक पदार्थ एम्फेटामाइन के साथ नाइजीरिया के एक नागरिक को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि नाइजीरिया के रहने वाले आर्थर इफियानी मदुग्वाना (40) के पास से बरामद मादक पदार्थ की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में 50 लाख रुपये आंकी गयी है।

पुलिस उपायुक्त (द्वारका) अंकित सिंह ने बताया, "हमें सूचना मिली थी कि आर्थर इफियानी मदुग्वाना नामक व्यक्ति मादक पदार्थ (एम्फेटामाइन) के साथ द्वारका क्षेत्र में आएगा, जिसके बाद एक टीम गठित की गई और आरोपी को डाबरी क्षेत्र के पास पकड़ लिया गया।"

अधिकारी ने बताया कि मदुग्वाना 2015 से दिल्ली में रह रहा है और इससे पहले वह मुंबई में एनडीपीएस (स्वापक औषधि और मन प्रभावी पदार्थ अधिनियम) के मामले में संलिप्त था और वह गिरफ्तार भी हुआ था।

पुलिस उपायुक्त ने कहा, "आरोपी ने खुलासा किया कि उसने यह मादक पदार्थ पालम फ्लाईओवर के पास एक अफ्रीकी नागरिक से खरीदा था, और वह इसे द्वारका के पास डाबरी इलाके में नाइजीरिया के एक अन्य नागरिक को देने जा रहा था।

उन्होंने कहा कि मामले की जांच जारी है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\