देश की खबरें | दिल्ली में मादक पदार्थों की आपूर्ति करने के आरोप में नाइजीरियाई नागरिक गिरफ्तार
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. राष्ट्रीय राजधानी में मादक पदार्थों की आपूर्ति करने के आरोप में एक नाइजीरियाई नागरिक को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी।
नयी दिल्ली, 17 जून राष्ट्रीय राजधानी में मादक पदार्थों की आपूर्ति करने के आरोप में एक नाइजीरियाई नागरिक को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी।
पुलिस के मुताबिक, आरोपी की पहचान नाइजीरिया के एनुगु राज्य के रहने वाले ओनेकाची अन्या फ्राइडे (27) के रूप में हुई है। उसके पास से एक करोड़ रुपये से अधिक कीमत का मिथाइलेनडाइऑक्सीमेथामफेटामाइन (एमडीएमए) मादक पदार्थ बरामद हुआ है।
पुलिस के मुताबिक, उन्हें दक्षिण-पूर्वी दिल्ली में मादक पदार्थों की आपूर्ति करने वाले एक गिरोह के सक्रिय होने की सूचना मिली थी।
पुलिस को बृहस्पतिवार को सूचना मिली थी कि एक नाइजीरियाई नागरिक अपने एक खरीदार को मादक पदार्थ की खेप पहुंचाने के लिए गोविंदपुरी एक्सटेंशन इलाके में आएगा।
दक्षिण-पूर्वी दिल्ली के पुलिस उपायुक्त राजेश देव ने कहा कि जाल बिछाकर स्कूटर पर आए कथित व्यक्ति को अपराह्न करीब दो बजे पकड़ लिया गया।
पुलिस ने बताया कि उसकी तलाशी के दौरान उसके पास से आठ ग्राम अवैध एमडीएमए (मादक पदार्थ) बरामद हुआ है। बाद में तुगलकाबाद एक्सटेंशन इलाके में ओनेकाची के आवास से 213 ग्राम एमडीएमए बरामद किया गया।
डीसीपी ने कहा कि बरामद किए गए मादक पदार्थ की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में एक करोड़ रुपये से अधिक है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)