कोलकाता , दो मई राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने प्रतिबंधित संगठन भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (माओवादी) के फरार चल संपत्ति प्रबंधक को झारखंड के हथियार मामले में कथित तौर पर संलिप्तता के संबंध में शनिवार को गिरफ्तार कर लिया।
एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि झारखंड के गिरिडीह जिले के मनोज चौधरी (48) को पश्चिम बंगाल के हुगली जिले से तड़के गिरफ्तार किया गया और उसके पास से अचल संपत्ति के खरीद फरोख्त से संबंधित कागजात बरामद किए गए हैं।
एनआईए ने बताया कि उसे रांची में एनआईए की विशेष अदालत में पेश किया गया जहां से उसे पांच दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया गया।
एजेंसी के अधिकारी ने बताया कि चौधरी सीपीआई(माओवादी) का सदस्य है और उग्रवादी गतिविधियों(उगाही, माओवादी काडर द्वारा एकत्रित धन)से बनाए पैसे को रियल स्टेट में लगाने का काम करता था।
एनआईए ने बताया कि वह 2008से सीपीआई(माओवादी) काडर के संपर्क में था। उसे पिछले तीन साल से पकड़ने का प्रयास किया जा रहा था।
उन्होंने बताया कि यह मामला गिरिडीह के अकबाकितंग गांव से भारी मात्रा में हथियार और गोलियां बरामद होने से जुड़ा है। इस संबंध में स्क्वाड एरिया कमेटी के सदस्य सुनील मांझी सहित 15 लोगों को गिरफ्तार किया गया था।
इस संबंध में मार्च 2018 में गिरिडीह के डुमरी पुलिस थाने में मामला दर्ज किया गया था। पूछताछ के दौरान बोकारो के लुगु पहद से और हथियार और विस्फोटक बरामद किया गया था।
एनआईए ने अब तक चौधरी सहित 17लोगों के खिलाफ दो आरोप पख दाखिल किए हैं।
एनआईए ने बताया कि आगे की जांच चल रही है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, लेटेस्टली स्टाफ ने इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया है)













QuickLY