देश की खबरें | एनआईए ने भाकपा (माओवादी) के फरार सदस्य को गिरफ्तार किया

रांची, 23 अप्रैल राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने झारखंड से बड़ी संख्या में जब्त किए गए हथियारों से जुड़े एक मामले में गैर-कानूनी संगठन भाकपा (माओवादी) के फरार चल रहे एक सदस्य को गिरफ्तार किया है।

अधिकारी ने बताया कि झारखंड के गिरिडीह निवासी 55 वर्षीय सिंहराय सोरेन को रांची की विशेष एनआईए अदालत में पेश किया गया।

यह मामला मार्च 2018 में गिरिडीह में प्रतिबंधित भाकपा (माओवादी) समूह के 15 सशस्त्र सदस्यों की गिरफ्तारी और भारी मात्रा में अस्त्र-शस्त्र की जब्ती से जुड़ा हुआ है।

एनआईए की जांच के अनुसार, भाकपा (माओवादी) के सशस्त्र सदस्य सेरेन ने आतंकवादी गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए अन्य संगठनों के सदस्यों के साथ आपराधिक षड्यंत्र रचा है।

एनआईए के अधिकारी ने बताया कि सोरेन अपने आवासीय परिसर में अकसर भाकपा (माओवादी) के सदस्यों को पनाह देता था और प्रतिबंधित हथियारों तथा विस्फोटक सामग्री को छुपाने में मदद करता था।

एनआईए ने सोरेन सहित 10 आरोपियों के खिलाफ अगस्त 2018 में आरोप पत्र दाखिल किया और अन्य सात आरोपियों के खिलाफ अनुपूरक आरोपपत्र दाखिल किया है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)