देश की खबरें | एनआईए ने मानव तस्करी मामले में केरल से एक विदेशी नागरिक को किया गिरफ्तार

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) ने मानव तस्करी से संबंधित एक मामले में केरल से एक विदेशी नागरिक को गिरफ्तार किया है। एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

नयी दिल्ली, 22 दिसंबर राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) ने मानव तस्करी से संबंधित एक मामले में केरल से एक विदेशी नागरिक को गिरफ्तार किया है। एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया कि बांग्लादेश से अवैध ढ़ंग से भारत में आया सऊदी जाकिर इस संघीय एजेंसी द्वारा गिरफ्तार किया गया 11वां विदेशी है। उन्होंने बताया कि इस संबंध में पिछले महीने मामला दर्ज किया गया था।

उन्होंने बताया कि पिछले महीने मानव तस्करी गिरोह के खिलाफ देशव्यापी अभियान के दौरान कर्नाटक में जाकिर के घर की तलाशी ली गयी थी और वह तभी से फरार था। उन्होंने बताया कि जांच में केरल के कोच्चि में उसके मौजूद होने का पता चला और फिर उसे बृहस्पतिवार को वहां से हिरासत में लिया गया।

एनआईए के एक प्रवक्ता ने बताया कि जांच से पता चला कि आरोपी भारत-बांग्लादेश अंतरराष्ट्रीय सीमा पर बेनापोल के रास्ते भारत में अवैध रूप से दाखिल हुआ था और फिर कर्नाटक में बेंगलुरु शहर के बेल्लंदूर इलाके में चला गया था। प्रवक्ता के अनुसार, बेल्लंदूर में उसने कबाड़ संग्रहण एवं पृथक्करण इकाई लगाई तथा उन अन्य विदेशियों को काम पर रखा जो भारत में अवैध रूप से घुस आये थे।

उन्होंने बताया कि कर्नाटक के कुछ लोगों के असम, त्रिपुरा तथा सीमा पार के कई देशों के तस्करों के साथ संबंध होने की पुख्ता जानकारी मिलने के बाद एनआई ने सात नवंबर को मानव तस्करी का मामला दर्ज किया था।

प्रवक्ता ने बताया कि जांच में सामने आया कि भारत -बांग्लादेश सीमा से भारत में लोगों की तस्करी कराने वाला बड़ा नेटवर्क सक्रिय है।

अधिकारी ने बताया कि आरोपी उन लोगों को फर्जी आधारकार्ड भी उपलब्ध करा रहे थे जो सीमापार से तस्करी के माध्यम से लाये जाते थे।

इससे पहले एनआईए ने इस मामले में 10 विदेशियों को गिरफ्तार किया था। इससे पहले इस संबंध में भारतीय दंड संहिता तथा अवैध गतिविधि रोकथाम अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया था।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\