ब्रिटेन में रमजान के लिए एनएचएस ने जारी किया एक और परामर्श, जारी किया यह निर्देश
रमजान (Photo Credits: Pixabay)

लंदन, 23 अप्रैल: ब्रिटेन की राष्ट्रीय स्वास्थ्य सेवा (एनएचएस) ने कोरोना वायरस महामारी के मद्देनजर रमजान के पवित्र महीने में ब्रिटिश मुसलमानों को एक जगह जमा होने से दूर रहने के लिए एक और परामर्श जारी किया है. कोविड-19 के प्रसार को रोकने के वास्ते सामाजिक दूरी के उपाए लागू रहने के बीच एनएचएस ने कहा है कि अस्पतालों और स्वास्थ्य सेवाओं में काम करने वाले कर्मचारियों को भी मुस्लिम सहयोगियों के लिए कामकाजी घंटे के दौरान सेवा संबंधी जरूरतों और रोजा के समय के लिए इंतजाम करने का निर्देश दिया गया है .

सरकार ने बुधवार को कहा कि देश के अस्पतालों में कोरोना वायरस संक्रमण से 759 और लोगों की मौत होने से मृतकों की संख्या 18,100 हो गयी है . संक्रमण के कारण यूरोप में इटली, स्पेन और फ्रांस के बाद ब्रिटेन में सबसे ज्यादा मौतें हुई हैं.

यह भी पढ़ें: Ramzan 2020: शुरू हो रहा है रहमतों-बरकतों का रमजान माह, रोजा रखने वाले रखें इन बातों का खास ख्याल

एनएचएस में ‘कार्यबल के बीच नस्ली समानता मानक’ के उपनिदेशक डॉ. हबीब नकवी ने कहा, ‘‘समूचा ब्रिटेन कोरोना वायरस से निपटने में लगातार योगदान दे रहा है. अनुमानों के मुताबिक कोविड-19 के संक्रमण के शीर्ष स्तर पर होने के दौरान ही रमजान और ईद के पड़ने के कारण एनएचएस के सभी लोगों की भलाई के लिए एक और परामर्श जारी किया गया है.’’

उन्होंने कहा, ‘‘यह नाजुक वक्त है, जब मुसलमानों के साथ-साथ अन्य समुदायों को परिवारों और दोस्तों के साथ संवाद के लिए ऑनलाइन मंचों और वैकल्पिक जरिए का इस्तेमाल करते हुए सामाजिक दूरी के बारे में सरकार के निर्देशों का पालन करना चाहिए. ईद के समय भी संक्रमण को लेकर पाबंदी रहने की संभावना है, इसलिए महत्वपूर्ण संदेश यही है कि घर पर रहें, अपने एनएचएस की रक्षा करें और लोगों की जान बचाएं.’’

एनएचएस में बहुत सारे मजहब के लोग काम करते हैं. अनुमान के मुताबिक एनएचएस के करीब 14 लाख कर्मियों में 3.3 प्रतिशत मुस्लिम पृष्ठभूमि के हैं.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, लेटेस्टली स्टाफ ने इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया है)