Hathras Gangrape Case: राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने युवती से गैंगरेप मामले में योगी सरकार और, पुलिस प्रमुख को भेजा नोटिस

राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (एनएचआरसी) ने हाथरस में 19 वर्षीय एक दलित युवती के साथ सामूहिक बलात्कार के मामले में उत्तर प्रदेश सरकार और राज्य के पुलिस प्रमुख को नोटिस जारी किया है।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Photo Credits: ANI)

Hathras Gangrape Case: राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (NHRC ) ने हाथरस में 19 वर्षीय एक दलित युवती के साथ सामूहिक बलात्कार के मामले में उत्तर प्रदेश सरकार (Uttar Pradesh Govt) और राज्य के पुलिस प्रमुख (Police Chief)  को नोटिस जारी किया है. अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी.  इस घटना में बुरी तरह से घायल युवती की मंगलवार को सफदरजंग अस्पताल (Safdarjung Hospital) में मौत हो गयी.

आयोग ने एक बयान में कहा कि एनएचआरसी ने हाथरस जिले में अनुसूचित जाति की 19 वर्षीय एक युवती के साथ सामूहिक बलात्कार और बर्बरता की घटना का संज्ञान लिया है. यह भी पढ़े: Hathras Gangrape Case: यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने पीड़िता के परिवार से की बात, दिया सख्त कार्रवाई का भरोसा

अधिकारियों ने बताया कि आयोग ने राज्य सरकार के मुख्य सचिव और उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक को नोटिस भेजे हैं.

Share Now

\