FASTag वॉलेट में NHAI ने मिनिमम बैलेंस रखने की जरूरत को खत्म किया, अब इस तरह होगा टोल का पेमेंट

भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) ने बुधवार को कहा कि उसने फास्टैग वॉलेट में न्यूनतम राशि बनाए रखने की जरूरत को खत्म करने का फैसला किया है।

फास्टैग (Photo Credits: Twitter)

नई दिली: भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) ने बुधवार को कहा कि उसने फास्टैग वॉलेट (Fastag Wallet) में न्यूनतम राशि बनाए रखने की जरूरत को खत्म करने का फैसला किया है. इस कदम का मकसद इलेक्ट्रॉनिक टोल प्लाजा पर निर्बाध आवाजाही सुनिश्चित करना है. एनएचएआई ने एक बयान में कहा, ‘‘यातायात की निर्बाध आवाजाही सुनिश्चित करने के लिए और टोल प्लाजा पर लगने वाले समय को कम करने तथा फास्टैग की पहुंच को बढ़ाने के लिए एनएचएआई ने फास्टैग खाते/ वॉलेट में अनिवार्य रूप से न्यूनतम राशि रखने की जरूरत को खत्म करने का फैसला किया है, जिसे यात्री खंड (कार, जीप, वैन) के लिए सुरक्षा जमा के अतिरिक्त देना होता था.

बयान में कहा गया कि जारीकर्ता बैंक एकतरफा रूप से सुरक्षा जमा राशि के अलावा फास्टैग खाते/ बटुए की कुछ राशि को रोक रहे है।इसके चलते कई फास्टैग उपयोगकर्ताओं को अपने फास्टैग खाते/ बटुए में पर्याप्त राशि होने के बावजूद टोल प्लाजा से गुजरने की अनुमति नहीं दी गई.  बयान में कहा गया कि इसके चलते टोल प्लाजा पर अवांछित झंझट और देरी हुई. यह भी पढ़े: FASTtag: फास्टटैग को लेकर बड़ा अपडेट, अगर नहीं लिया तो 1 जनवरी से चुकाने होंगे इतने पैसे

बयान में कहा गया है कि अगर फास्टैग खाते/ वॉलेट में शून्य से नीचे नीचे नहीं है, तो अब उपयोगकर्ताओं को टोल प्लाजा से गुजरने की अनुमति दी जाएगी 15 फवरी से टाल नाकों पर भुगतान फस्टैग से कराना अनिवार्य होगा.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\