Russia-Ukraine War: यूक्रेन पर रूस ने किए नए सिरे से मिसाइल हमले, नव वर्ष का जश्न पड़ा फीका

डिप्टी प्रेसिडेंशियल चीफ ऑफ स्टाफ किरिलो त्यमोशेंको ने बताया कि रात को हुई गोलाबारी में दक्षिणी खेरसॉन शहर में कम से एक व्यक्ति की मौत हो गई और एक अन्य घायल हुआ है। उन्होंने बताया कि धमाकों की वजह से बच्चों के एक अस्पताल की सैकड़ों खिड़कियों के शीशे टूट गए.

प्रतिकात्मक तस्वीर (Photo Credit PTI)

Russia-Ukraine War: डिप्टी प्रेसिडेंशियल चीफ ऑफ स्टाफ किरिलो त्यमोशेंको ने बताया कि रात को हुई गोलाबारी में दक्षिणी खेरसॉन शहर में कम से एक व्यक्ति की मौत हो गई और एक अन्य घायल हुआ है। उन्होंने बताया कि धमाकों की वजह से बच्चों के एक अस्पताल की सैकड़ों खिड़कियों के शीशे टूट गए. ख्मेल्नाइत्स्की के महापौर ओलेक्संदर सिम्चिशिन ने बताया कि शहर में हुए रॉकेट हमले में 22 वर्षीय एक महिला घायल हो गई, जिसकी बाद में इलाज के दौरान मौत हो गई.

यूक्रेन की राजधानी कीव सहित विभिन्न इलाकों में शनिवार और पूरी रात धमाकों की आवाज सुनाई पड़ी, जिसमें दर्जनों लोग घायल हुए। यह संकेत है कि रूस ने हमले तेज कर दिए हैं। यूक्रेन के अधिकारियों ने दावा किया कि अब रूसी जानबूझकर गैर सैनिकों को निशाना बना रहे हैं, ताकि भय का माहौल पैदा कर सकें एवं मनोबल तोड़ सकें. उल्लेखनीय है कि रूस ने बृहस्पतिवार को यूक्रेन के ऊर्जा संयत्रों को ध्वस्त करने के लिए हमले किए थे, जिसके 36 घंटे के बाद नए हमले किए गए हैं. यह भी पढ़े: Russia-Ukraine War: नए साल के मौके पर भी हमले से बाज नहीं आया रूस, नववर्ष के लिए लौट रहे यूक्रेनवासियों पर मिसाइलों की बारिश की

यूक्रेन की प्रथम महिला ओलेना जेलेंस्की ने नववर्ष की पूर्व संध्या से पहले बड़े पैमाने पर किए गए हमलों पर आक्रोश जताया। उन्होंने कहा, ‘‘लोगों की जिंदगी को बर्बाद करना पड़ोसी देश की घृणित आदत है. कीव में एसोसिएटेड प्रेस का फोटाग्राफर विस्फोट स्थल पर गया, जहां पर एक महिला का शव पड़ा था और पास में ही उसके पति और पुत्र खड़े थे। कीव के महापौर विटाली क्लीत्श्चको ने बताया कि रूसी हमले में किंडरगार्टन सहित दो स्कूल क्षतिग्रस्त हुए हैं. उल्लेखनीय है कि कुछ यूक्रेनवासी खतरे के बावजूद अपने परिवार के साथ नववर्ष की छुट्टियां मनाने स्वदेश लौटे हैं।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\