देश की खबरें | कोविड-19 का नया प्रकारः महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को सतर्कता बरतने को कहा
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. ब्रिटेन में कोरोना वायरस के नए प्रकार (स्ट्रेन) के फैलने के बीच महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने मंगलवार को प्रशासनिक अधिकारियों से सतर्क रहने और राज्य में जांचों की संख्या बढ़ाने को कहा।
मुंबई, 22 दिसंबर ब्रिटेन में कोरोना वायरस के नए प्रकार (स्ट्रेन) के फैलने के बीच महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने मंगलवार को प्रशासनिक अधिकारियों से सतर्क रहने और राज्य में जांचों की संख्या बढ़ाने को कहा।
एक सरकारी बयान के मुताबिक, ठाकरे ने अधिकारियों से यह भी कहा कि मास्क पहनने को अनिवार्य किया जाए।
मुख्यमंत्री ने मंडलीय आयुक्तों, जिलाधिकारियों, निगम आयुक्तों एवं जिला पुलिस अधिकारियों से बातचीत के दौरान ये निर्देश दिए हैं।
उन्होंने अधिकारियों को मास्क न पहनने वाले लोगों पर जुर्माना लगाने के निर्देश दिए।
सरकारी बयान में मुख्यमंत्री के हवाले से कहा गया है, " लोगों के बीच मास्क पहनने, हाथ धोने और एक-दूसरे से दूरी बनाने को लेकर नए सिरे से जागरुकता फैलाएं। उन्हें खतरे के प्रति जागरुक करें।"
बयान के मुताबिक, ठाकरे ने कोविड-19 की मौजूदा स्थिति, कोरोना वायरस के नए प्रकार के सामने आने के मद्देनजर उठाए जाने वाले एहतियाती उपायों और टीकाकरण की तैयारियों की समीक्षा की।
राज्य के जन स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने भी बैठक में हिस्सा लिया था।
बयान में ठाकरे के हवाले से कहा गया है, " राज्य (सरकार के) तंत्र ने कोविड-19 की रोकथाम के लिए कड़ी मेहनत की, लेकिन (हम) कोरोना वायरस के नए प्रकार के सामने आने के मद्देनजर आत्मसंतुष्टि का भाव बर्दाश्त नहीं कर सकते हैं। हमें कड़ी मेहनत से काम करने की जरूरत होगी।"
मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को ऑक्सीजन, वेंटिलेटर और दवाइयों का पर्याप्त भंडारण सुनिश्चित रखने का निर्देश दिया। साथ में पृथक रखने के लिए केंद्रों की व्यवस्था करने की भी हिदायत दी।
उन्होंने कोविड-19 पर कार्यबल से वायरस के नए प्रकार के सामने आने के मद्देनजर उपचार पद्धति का अध्ययन करने को कहा।
गौरतलब है कि राज्य सरकार मंगलवार से पांच जनवरी तक रात 11 बजे से सुबह छह बजे तक कर्फ्यू लगाने की घोषणा पहले कर चुकी है।
ठाकरे ने कहा कि इस दौरान गैर जरूरी यातायात से बचना चाहिए। उन्होंने अधिकारियों से अंतरराष्ट्रीय उड़ान से भारत पहुंचने के बाद महाराष्ट्र आने वाले यात्रियों पर नजर रखने को भी कहा।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)