मुंबई, 19 दिसंबर मुंबई तट पर हुए नौका हादसे के बाद लोगों की मदद के लिए पहुंचे कुछ नौकाओं के चालक घटनास्थल के हालात देखकर स्तब्ध रह गए, जहां लोग मदद के लिए गुहार लगा रहे थे। चालकों ने कहा कि उन्होंने अपने जीवन में ऐसी भयावह घटना कभी नहीं देखी।
नौसेना ने बताया कि बुधवार शाम करीब चार बजे मुंबई तट पर करंजा के पास इंजन परीक्षण के दौरान नौसेना के एक पोत ने नियंत्रण खो दिया और वह ‘नीलकमल’ नामक नौका से जा टकराया। इस हादसे में 13 लोगों की मौत हो गई। 99 लोगों को बचा लिया गया।
यह नौका यात्रियों को गेटवे ऑफ इंडिया से लोकप्रिय पर्यटन स्थल ‘एलीफेंटा’ द्वीप पर लेकर जा रही थी।
मुंबई पोर्ट ट्रस्ट (एमबीपीटी) की पायलट नौका ‘पूर्वा’ के चालक आरिफ बामणे ने कहा, ‘‘जब हम वहां पहुंचे तो हालात बेहद भयावह थे। लोग मदद के लिए चिल्ला रहे थे और कुछ लोग तो रो रहे थे।’’
उन्होंने बताया कि फेफड़ों में पानी भर जाने से एक छोटी बच्ची बेसुध अवस्था में पड़ी थी। चालक और अन्य बचावकर्मियों ने उसके पेट व छाती पर दबाव डालकर पानी निकालने का प्रयास किया। उन्होंने बताया कि धीरे-धीरे उसकी सांसें सामान्य हो गईं।
चालक ने बताया कि मछली पकड़ने के लिए उपयोग में आने वाली नौका और एक अन्य पर्यटक नौका उनसे पहले ही घटनास्थल पर पहुंच गई थी।
बामणे ने बताया कि बुधवार शाम को जब वह और उनकी टीम जवाहर द्वीप से मुंबई जा रहे थे, तभी नियंत्रण कक्ष से दुर्घटना की सूचना मिली। उन्हें जल्द से जल्द ‘जेडी5’ के पास घटनास्थल पर पहुंचने का निर्देश दिया गया।
उन्होंने बताया कि उनकी नौका पर केवल चार लोगों के लिए जगह थी, लेकिन उन्होंने दूसरी नौका के पहुंचने से पहले लोगों को बचाने की पूरी कोशिश की। उन्होंने बताया कि हादसे का शिकार होने वालों में तीन से चार विदेशी नागरिक भी थे।
बामणे ने कहा, ‘‘हमने ज्यादा से ज्यादा लोगों को बचाने का प्रयास किया।’’ उन्होंने बताया कि लगभग 20-25 लोगों को बचाया गया, जिन्हें बाद में घटनास्थल पर पहुंची नौसेना की नौकाओं में स्थानांतरित कर दिया गया।
नौका चालक के रूप में 18 वर्षों का अनुभव रखने वाले बामणे ने बताया कि उन्होंने पहले भी घटनाएं देखी हैं लेकिन बुधवार की घटना सबसे भयावह और दुखद थी।
उन्होंने कहा, ‘‘मेरी याद में यह अब तक का सबसे बड़ा बचाव अभियान है।’’
छोटी पर्यटक नौका के चालक इकबाल गोठेकर ने ‘पीटीआई-’ को बताया कि उनकी नौका के ‘एलीफेंटा’ द्वीप से अपराह्न तीन बजकर 35 मिनट पर रवाना होने के 25 से 30 मिनट बाद उन्हें घटना के बारे में जानकारी हुई और वह दुर्घटना स्थल पर सबसे पहले पहुंचने वालों में से एक थे।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)