नेतन्याहू ने यह टिप्पणी सप्ताहांत में हुए रॉकेट हमले के बाद क्षेत्रीय युद्ध को रोकने के लिए कूटनीतिक प्रयास के बीच की है। इज़राइल नियंत्रित गोलन हाइट्स में हुए इस हमले में कम से कम 12 बच्चों की मौत हो गई थी।
इजराइल ने शनिवार शाम लेबनान से किए गए रॉकेट हमले के लिए हिज़्बुल्ला को दोषी ठहराया है। यह रॉकेट मजदल शम्स में एक फुटबॉल मैदान पर गिरा, जहां बच्चे खेल रहे थे। हालांकि, हिज़्बुल्ला ने हमले में किसी भी भूमिका से इनकार किया है।
अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने सोमवार को इजराइल के राष्ट्रपति आइजैक हरजोग से बात की और उन्होंने “तनाव को बढ़ने से रोकने के महत्व” पर जोर दिया और महीनों से जारी संघर्ष का कूटनीतिक समाधान निकालने के प्रयासों पर चर्चा की।
लेबनान की सरकारी मीडिया ने बताया कि सोमवार सुबह लेबनान सीमा के पास इजराइली हमले में एक मोटरसाइकिल को निशाना बनाया गया, जिसमें दो लोगों की मौत हो गई और तीन अन्य घायल हो गए।
नेतन्याहू ने मजदल शम्स में फुटबॉल मैदान का दौरा किया और द्रूज़ समुदाय के नेताओं से मुलाकात की
उन्होंने कहा, “ये बच्चे हमारे बच्चे हैं, ये हम सभी के बच्चे हैं। इज़राइल इसे अनदेखा नहीं करेगा और न ही कर सकता है। हमारी प्रतिक्रिया आएगी, और यह कठोर होगी।”
व्हाइट हाउस की राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद ने कहा कि वह इजराइल और लेबनानी समकक्षों के साथ बातचीत कर रहा है और सीमा क्षेत्र में हमलों को रोकने के लिए एक कूटनीतिक समाधान पर काम कर रहा है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)