नेपाल के अंतिम राजा ज्ञानेंद्र महाकुंभ के लिए हरिद्वार पहुंचे, सीएम ने किया स्वागत
हरिद्वार कुंभ (Photo: PTI)

हरिद्वार/ देहरादून, 11 अप्रैल: नेपाल के अंतिम राजा ज्ञानेंद्र बीर विक्रम शाह रविवार को पहली बार कुंभनगरी हरिद्वार पहुंचे जहां वह सोमवार को सोमवती अमावस्या पर संतों के साथ शाही स्नान करेंगे .

महाकुंभ में आगमन पर राजा ज्ञानेंद्र का स्वागत करते हुए मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने कहा कि आप साधु-संतों के सान्निध्य में गंगा स्नान कर कुंभ का पुण्य लाभ अर्जित करें. यहां पहुंचने के बाद राजा ज्ञानेंद्र ने दक्षिण काली मंदिर में निरंजनी अखाड़े के आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी कैलाशानंद गिरी महाराज से आशीर्वाद लिया और मंदिर में पूजा-अर्चना की . वह अखाड़े के साधु-संतों से भी मिले और उन्होंने उनका आशीर्वाद लिया.

नेपाल के पूर्व राजा सोमवार को निरंजनी अखाड़े के शाही जुलूस में शामिल होकर हर की पैडी पर गंगा स्नान करेंगे . यह पहला मौका है कि किसी देश का राजा संतो के साथ महाकुंभ मेले में शाही स्नान करेगा .

कुंभ के मौके पर हरिद्वार पहुंचे राजा ज्ञानेंद्र ने अपने आप का सौभाग्यशाली बताया . यात्रा से अभिभूत नेपाल के पूर्व नरेश ने कहा कि यह उनका सौभाग्य है कि संतों के दर्शन के साथ—साथ वह सोमवार को शाही स्नान भी करेंगे .

मुख्यमंत्री ने राजा ज्ञानेंद्र को भेजे अपने संदेश में कहा, ‘‘ देवभूमि उत्तराखंड और हरिद्वार कुंभ में आपका स्वागत है. आप साधु-संतों के सान्निध्य में गंगा स्नान कर कुंभ का पुण्य लाभ अर्जित करें.’’

मुख्यमंत्री के प्रतिनिधि के रूप में राज्य के सूचना एवं लोक संपर्क विभाग के महानिदेशक रणवीर सिंह चौहान ने हरिद्वार जाकर राजा ज्ञानेंद्र को पुष्पगुच्छ भेंट किया. पूर्व नेपाल नरेश ने इसके लिए मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया और उत्तराखंड में निवास कर रहे नेपाली समुदाय के लोगों को संदेश भी दिया.

निरंजनी अखाडे के स्वामी कैलाशानंद कहा कि नेपाल विश्व का इकलौता हिन्दू राष्ट्र है और राजा ज्ञानेंद्र नेपाल के पूर्व राजा हैं जो नारायण (भगवान) के अवतार हैं. उन्होंने कहा कि मां भगवती काली की पूजा अर्चना करने के साथ— साथ राजा ज्ञानेंद्र ने संतो का भी आशीर्वाद प्राप्त किया है.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)