काठमांडू, सात जनवरी नेपाल के विदेश मंत्री नारायण खड़का और उनके भारतीय समकक्ष एस जयशंकर ने दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय सहयोग पर चर्चा करने के साथ-साथ विकास परियोजनाओं के कार्यान्वयन और भूकंप के बाद के पुनर्निर्माण में हुई प्रगति का आकलन करने के लिए टेलीफोन पर बातचीत की। विदेश मंत्रालय ने यहां यह जानकारी दी।
मंत्रालय की ओर से बृहस्पतिवार को जारी एक प्रेस विज्ञप्ति के मुताबिक, “दोनों विदेश मंत्रियों ने नववर्ष 2022 के अवसर पर शुभकामनाओं का आदान-प्रदान किया और आने वाले बेहतर और समृद्ध वर्ष की आशा व्यक्त की। विकास परियोजनाओं और भूकंप के बाद के पुनर्निर्माण के कार्यान्वयन में हुई प्रगति से संबंधित मामलों पर मुख्य रूप से चर्चा हुई।”
उन्होंने कहा कि चर्चा दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय संबंधों की मैत्रीपूर्ण स्थिति पर भी केंद्रित थी।
बयान में कहा गया, “नेपाल के विदेश मंत्री ने भारत के निरंतर समर्थन और नेपाल को दिए गए सहयोग के लिए जयशंकर को धन्यवाद दिया, जिसमें कोविड-19 महामारी के खिलाफ लड़ाई भी शामिल है।’’
उसमें कहा गया कि दोनों विदेश मंत्री दोनों देशों के बीच सहयोग के क्षेत्रों पर बातचीत जारी रखने पर सहमत हुए।
बातचीत का नवीनतम दौर उस वक्त हो रहा है, जब जयशंकर ने श्रीलंका, बांग्लादेश, सिंगापुर, संयुक्त अरब अमीरात (यूएआई) और नाइजीरिया के अपने समकक्षों के साथ अलग-अलग टेलीफोन पर बातचीत की है।
बुधवार को जयशंकर ने ऑस्ट्रेलिया, इंडोनेशिया, मालदीव और भूटान के विदेश मंत्रियों से भी इसी तरह की बातचीत की थी।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)













QuickLY