Nepal Bus Accident: नेपाल बस दुर्घटना में वायु सेना का विमान महाराष्ट्र के तीर्थयात्रियों के शव नासिक लाएगा
भारतीय वायु सेना का एक विमान नेपाल में एक बस दुर्घटना में मारे गए महाराष्ट्र के तीर्थयात्रियों के शव शनिवार को नासिक लेकर आएगा. अधिकारियों ने यह जानकारी दी.
मुंबई/जलगांव, 24 अगस्त : भारतीय वायु सेना का एक विमान नेपाल में एक बस दुर्घटना में मारे गए महाराष्ट्र के तीर्थयात्रियों के शव शनिवार को नासिक लेकर आएगा. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. मध्य नेपाल में एक भारतीय पर्यटक बस शुक्रवार को राजमार्ग से पलटकर 150 मीटर नीचे तेज बहाव वाली मर्स्यांगदी नदी में गिर गई, जिससे महाराष्ट्र के कम के कम 27 लोगों की मौत हो गई.
अधिकारियों ने बताया कि हादसे में जान गंवाने वाले लोग मुंबई से 470 किलोमीटर दूर जलगांव जिले के वरणगांव, दरियापुर, तलवेल और भुसावल के रहने वाले थे. उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से बात की है और उन्होंने हरसंभव मदद का आश्वासन दिया है.
राज्य सरकार ने शुक्रवार देर शाम एक विज्ञप्ति में बताया कि भारतीय वायु सेना का एक विमान शनिवार को शवों को लेकर नासिक पहुंचेगा. यह भी पढ़ें : यूक्रेन-रूस युद्ध का समाधान खोजने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकता है भारत: जेलेंस्की
यह घटना नेपाल के चितावन जिले में अन्बू खैरेनी इलाके में हुई . यह बस गोरखपुर से थी और इसमें चालक और दो सहायकों समेत 43 यात्री सवार थे. बस पोखरा से काठमांडू की ओर जा रही थी. सशस्त्र पुलिस बल (एपीएफ) के उप प्रवक्ता शैलेंद्र थापा ने काठमांडू में ‘पीटीआई-’ से कहा कि 16 लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी जबकि 11 लोगों की उपचार के दौरान मौत हो गयी.