Tokyo Olympics 2020: पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा- नीरज चोपड़ा ने रच दिया इतिहास
हरियाणा स्थित पानीपत जिले के खांदर गांव के रहने वाले चोपड़ा ने दूसरी कोशिश में 87.58 मीटर दूर भाला फेंक यह उपलब्धि हासिल की और ट्रैक एंड फील्ड में ओलंपिक पदक जीतने के भारत के करीब 100 साल से जारी प्रतीक्षा को समाप्त किया.
नई दिल्ली: प्रधामंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने शनिवार को कहा कि ओलंपिक (Olympics) की भालाफेंक प्रतियोगिता में नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) द्वारा स्वर्ण पदक (Gold Medal) जीतने के साथ ही इतिहास रच दिया गया है. उन्होंने इस बात पर भी जोर दिया कि नीरज ने आज जो उपलब्धि प्राप्त की है उसे सदैव याद रखा जाएगा. Tokyo Olympics 2020: Neeraj Chopra ने रचा इतिहास, देश के लिए व्यक्तिगत ओलंपिक Gold Medal जीतने वाले बनें दूसरे भारतीय
उल्लेखनीय है कि चोपड़ा शनिवार को दूसरे भारतीय बने जिन्होंने ओलंपिक में व्यक्तिगत प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक प्राप्त किया है. उन्होंने भालाफेंक प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करते हुए स्वर्ण पदक जीता.
मोदी ने ट्वीट किया, ‘‘टोक्यो में इतिहास रचा गया है. नीरज चोपड़ा ने जो उपलब्धि आज प्राप्त की है वह सदैव याद की जाएगी. युवा नीरज ने बेहतरीन प्रदर्शन किया.’’
प्रधानमंत्री ने कहा, ‘‘वह (चोपड़ा) उल्लेखनीय जोश के साथ खेले और बेजोड़ साहस दिखाया. स्वर्ण पदक जीतने के लिए उन्हें बधाई.’’
हरियाणा स्थित पानीपत जिले के खांदर गांव के रहने वाले चोपड़ा ने दूसरी कोशिश में 87.58 मीटर दूर भाला फेंक यह उपलब्धि हासिल की और ट्रैक एंड फील्ड में ओलंपिक पदक जीतने के भारत के करीब 100 साल से जारी प्रतीक्षा को समाप्त किया.
भारत ने टोक्यो ओलंपिक में अब तक सात पदक जीते हैं जिनमें चोपड़ा एकमात्र स्वर्ण पदक विजेता हैं. इसके साथ ही वह व्यक्तिगत प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीतने वाले अभिनव ब्रिंदा (वर्ष 2008 बीजिंग ओलंपिक) के क्लब में शामिल हो गए.
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)