प्रवासी श्रमिकों की घर वापसी के लिए सोची समझी रणनीति की जरूरत: गहलोत
गहलोत ने इस बारे में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से फोन पर बात की और राजस्थान सहित अन्य राज्यों के उन प्रवासी श्रमिकों की सुगम आवाजाही सुनिश्चित करने की मांग की जो लॉकडाउन के कारण देश के विभिन्न हिस्सों में फंसे हैं।
जयपुर, 25 अप्रैल राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने लॉकडाउन के कारण दूसरे राज्यों में फंसे मजदूरों की घरवापसी का मुद्दा फिर उठाते हुए शनिवार को कहा कि केंद्र सरकार को इन मजदूरों की सुगम आवाजाही के लिए कोई सोच समझकर रणनीति बनानी चाहिए।
गहलोत ने इस बारे में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से फोन पर बात की और राजस्थान सहित अन्य राज्यों के उन प्रवासी श्रमिकों की सुगम आवाजाही सुनिश्चित करने की मांग की जो लॉकडाउन के कारण देश के विभिन्न हिस्सों में फंसे हैं।
गहलोत ने इस मुद्दे को लेकर कई ट्वीट किए। उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘मैं पहले दिन से ही कह रहा हूँ कि देशभर में फंसे प्रवासी श्रमिकों के सुगम आवागमन के लिए रणनीति बनाई जानी चाहिए लेकिन दुर्भाग्य से उसे लेकर कोई स्पष्टता नहीं है।’’
उन्होंने कहा कि सुनियोजित रणनीति के साथ राज्यों के साथ एकीकृत कमांड स्ट्रक्चर के आधार पर औपचारिक संवाद की व्यवस्था करना ज्यादा लाभकारी होगा बजाय कि गृह मंत्रालय व कैबिनेट सचिवालय के अलग-अलग अधिकारियों द्वारा राज्यों से अनौपचारिक संवाद किया जाए ताकि प्रवासी मज़दूरों व छात्रों की समस्या का व्यापक समाधान हो।
मुख्यमंत्री के अनुसार केंद्र सरकार द्वारा आवागमन के लिए सुनियोजित तरीके से विशेष ट्रेन चलाया जाना भी इसका समाधान हो सकता है ताकि प्रवासियों की समस्या का समाधान हो सके।
मुख्यमंत्री ने लिखा है कि ‘‘कोरोना वायरस संक्रमण महामारी की लड़ाई में पूरा देश एकजुट है। भारत सरकार को भी राज्यों को दिशानिर्देश जारी करते समय वही एकरूपता दिखानी चाहिए, भले ही वहां पर किसी भी पार्टी की सरकार हो।’’
इसके साथ ही गहलोत ने श्रमिकों को आश्वस्त किया है कि वे धैर्य बनाएं रखें, सरकार उनके लिए प्रयासरत है।
गहलोत ने ट्वीट किया है, ‘‘राजस्थान के वे सभी भाई-बहन जो लॉकडाउन के चलते देश के विभिन्न हिस्सों में फंसे हुए हैं, मेरी उनसे अपील है कि कृपया संयम व धैर्य बनाए रखें। हम आप सभी को वापस लाने की पूरी कोशिश कर रहे हैं। आपकी सकुशल वापसी के लिए हम गृह मंत्रालय एवं राज्यों के मुख्यमंत्रियों से लगातार संपर्क में हैं।’’
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, लेटेस्टली स्टाफ ने इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया है)