Team India Head Coach: 'भारतीय क्रिकेट की समझ रखने वाले कोच की जरूरत, किसी आस्ट्रेलियाई से संपर्क नहीं किया', जय शाह का बयान

बीसीसीआई सचिव जय शाह ने शुक्रवार को इन दावों का खंडन किया कि बोर्ड ने किसी पूर्व आस्ट्रेलियाई क्रिकेटर से भारत का मुख्य कोच बनने के लिये संपर्क किया है । उन्होंने यह कहकर राहुल द्रविड़ के बाद भारतीय कोच की नियुक्ति का संकेत दिया कि नये कोच को देश में खेल के ढांचे की गहरी समझ होनी चाहिये.

जय शाह (Photo Credit: @mufaddal_vohra/twitter)

मुंबई, 24 मई: बीसीसीआई सचिव जय शाह ने शुक्रवार को इन दावों का खंडन किया कि बोर्ड ने किसी पूर्व आस्ट्रेलियाई क्रिकेटर से भारत का मुख्य कोच बनने के लिये संपर्क किया है. उन्होंने यह कहकर राहुल द्रविड़ के बाद भारतीय कोच की नियुक्ति का संकेत दिया कि नये कोच को देश में खेल के ढांचे की गहरी समझ होनी चाहिये. यह भी पढें: Team India Head Coach: BCCI सचिव जय शाह ने झूठें दावों का किया खंडन, बोर्ड ने टीम इंडिया के हेड कोच के लिए किसी पूर्व आस्ट्रेलियाई क्रिकेटर से नहीं किया संपर्क

समझा जाता है कि द्रविड़ ने बोर्ड को बता दिया है कि वह कार्यकाल में और विस्तार नहीं चाहते. आस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर रिकी पोंटिंग और जस्टिन लैंगर ने दावा किया है कि उन्होंने इस पद की पेशकश ठुकरा दी है. कोलकाता नाइट राइडर्स के मेंटोर और पूर्व बल्लेबाज गौतम गंभीर को भी इस पद के प्रमुख दावेदारों में माना जा रहा है.

शाह ने एक बयान में कहा ,‘‘ मैंने या बीसीसीआई किसी ने भी किसी आस्ट्रेलियाई पूर्व क्रिकेटर से कोच के पद के लिये संपर्क नहीं किया है. मीडिया में चल रही इस आशय की खबरें सरासर गलत हैं.’’

पोंटिंग और लैंगर इंडियर प्रीमियर लीग में क्रमश: दिल्ली कैपिटल्स और लखनऊ सुपर जाइंट्स के कोच हैं. द्रविड़ के बाद भारतीय कोच ही चुनने का संकेत देते हुए शाह ने कहा ,‘‘ राष्ट्रीय टीम के लिये सही कोच तलाशना लंबी प्रक्रिया है । हम ऐसे व्यक्ति की तलाश कर रहे हैं जिसे भारतीय क्रिकेट के ढांचे की गहरी समझ हो और अपने हुनर से शिखर तक पहुंचा हो.’’

बीसीसीआई सचिव ने यह भी कहा कि अगले कोच की नियुक्ति के लिये भारत के घरेलू क्रिकेट ढांचे की समझ होना महत्वपूर्ण है. बीसीसीआई ने कोच के पद के लिये आवेदन देने की आखिरी तारीख 27 मई रखी है .

पोंटिंग ने बृहस्पतिवार को कहा था कि उन्हें पद की पेशकश की गई थी लेकिन इस समय उनकी जीवनशैली से मेल नहीं खाने के कारण उन्हें इसे ठुकरा दिया. पोंटिंग ने आईसीसी रिव्यू से कहा ,‘‘ मैने इसके बारे में काफी खबरें पढी हैं. आम तौर पर ऐसी चीजें सोशल मीडिया पर पहले आ जाती हैं लेकिन आईपीएल के दौरान आमने सामने बात हुई , सिर्फ मेरी रूचि जानने के लिये.’’

उन्होंने कहा ,‘‘ मैं किसी राष्ट्रीय टीम का सीनियर कोच बनना चाहूंगा लेकिन मेरी अपनी जिंदगी है और मुझे घर को भी समय देना है ।सभी को पता है कि भारतीय टीम का कोच होने पर आप किसी आईपीएल टीम से नहीं जुड़ सकते तो यह भी चला जायेगा.’’

उन्होंने कहा ,‘‘ मैने अपने बेटे से इसके बारे में बात की तो उसने कहा कि आप यह पेशकश स्वीकार कर लो. हम कुछ साल वहां रह लेंगे । उन्हें भारत और भारत में क्रिकेट के कल्चर से इतना प्यार है. लेकिन फिलहाल यह मेरी जीवनशैली से मेल नहीं खाता .’’

वहीं लैंगर ने बीबीसी स्टम्प्ड पॉडकास्ट पर कहा ,‘‘ यह शानदार काम होगा. मैं आस्ट्रेलियाई टीम के साथ चार साल कोच रह चुका हूं लेकिन यह काफी थकाऊ होता है. लेकिन किसी संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता.’’

उन्होंने कहा ,‘‘ मैं केएल राहुल से बात कर रहा था तो उसने कहा कि आईपीएल टीम में अगर आपको दबाव और राजनीति लगती है तो उसका हजारों गुना भारतीय टीम की कोचिंग में होता है. यह अच्छी सलाह थी. यह पद आकर्षक है लेकिन अभी मेरे लिये नहीं.’’

शाह ने कहा कि भारत का मुख्य कोच बनना अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे प्रतिष्ठित काम है और इसमें उच्च स्तर का पेशेवरपन चाहिये. उन्होंने कहा ,‘‘ अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में भारतीय टीम के कोच के पद से प्रतिष्ठित काम कोई नहीं. टीम इंडिया के दुनिया भर में प्रशंसक है और उनकी लोकप्रियता का कोई सानी नहीं ।हमारा खेल में गौरवशाली इतिहास है और खेल को लेकर जुनून है. इस पद के लिये शीर्ष स्तर के पेशेवरपन की जरूरत है.’’

उन्होंने कहा ,‘‘ एक अरब प्रशंसकों की अपेक्षाओं पर खरे उतरना बड़े सम्मान की बात है और बीसीसीआई सही उम्मीदवार को चुनेगा जो भारतीय क्रिकेट को आगे ले जा सके.’’

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

संबंधित खबरें

IND vs AUS Test, Border-Gavaskar Trophy 2024–25: भारत के खिलाफ पर्थ टेस्ट में स्टीव स्मिथ, पैट कमिंस और मिचेल स्टार्क समेत ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी बना सकते हैं कई रिकॉर्ड, जानें पूरी डिटेल

Virat Kohli Milestone: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट में विराट कोहली के पास इतिहास रचने का सुनहरा मौका, तोड़ सकते है सचिन तेंदुलकर का ये बड़ा रिकॉर्ड

IND vs AUS Test Series 2024 Live Telecast On DD Sports: क्या फ्री डिश पर उपलब्ध होगा भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का लाइव टेलीकास्ट? यहां जानें पूरी डिटेल्स

IND Likely XI For 1st Test 2024 vs AUS: रोहित शर्मा की खलेगी कमी, नए अवतार में दिखेगी टीम इंडिया, यहां देखें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन

\