बिहार, असम, समेत देश के अन्य राज्यों में बाढ़ और बारिश से बचाव कार्य के लिए एनडीआरएफ ने 122 टीमें तैनात कीं

राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (एनडीआरएफ) ने मानसून के दौरान बाढ-बारिश की स्थिति से निपटने के लिए देश भर में 122 टीमों को तैनात किया है। बल के प्रवक्ता ने यह जानकारी दी।

असम में बाढ़ से तबाही (Photo Credits: Twitter)

नई दिल्ली: राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (NDRF) ने मानसून के दौरान बाढ-बारिश की स्थिति से निपटने के लिए देश भर में 122 टीमों को तैनात किया है। बल के प्रवक्ता ने यह जानकारी दी. उन्होंने कहा कि 85 बचाव और राहत दल ‘@प्रभावित” राज्यों में पहले से तैनात हैं और देश भर में इसकी सभी 12 बटालियनों को बाढ़-बारिश की स्थिति से निपटने के लिए तैयार रहने को कहा गया है उन्होंने कहा कि 20 राज्यों में ये टीमें तैनात की गई हैं जिनमें से बाढ़ की मार झेल रहे बिहार में सर्वाधिक 19 और असम में 12 टीमें तैनात की गई हैं.गुजरात में नौ, महाराष्ट्र में सात, उत्तर प्रदेश और पश्चिम बंगाल में छह-छह टीमें, कर्नाटक में चार और केरल, पंजाब और उत्तराखंड में तीन-तीन टीमें तैनात की गई हैं.

इसके अलावा, एक-एक टीम को छत्तीसगढ़, हिमाचल प्रदेश, झारखंड, मणिपुर, राजस्थान, सिक्किम और त्रिपुरा में तैनात किया गया है. उन्होंने बताया कि अरुणाचल प्रदेश, दिल्ली और जम्मू-कश्मीर में दो-दो टीमें तैनात की गई हैं. इसके अलावा, 23 राज्यों में 37 टीमें एनडीआरएफ के क्षेत्रीय प्रतिक्रिया केंद्र (आरआरसी) में स्थायी रूप से तैनात हैं. यह भी पढ़े | Rajasthan Political Crisis: CM अशोक गहलोत ने कहा, पार्टी से विश्वासघात करने वाले जनता के सामने अपना चेहरा नहीं दिखा पाएंगे.

प्रवक्ता ने कहा, ‘डॉक्टर, गोताखोर, पैरामेडिकल स्वास्थ्यकर्मी और इंजीनियर वाली एनडीआरएफ की कुल 122 टीमों को बारिश और बाढ़ बचाव कार्य के लिए तैनात किया गया है. उन्होंने कहा,‘वे पर्याप्त नावों और अन्य बाढ़ बचाव और जीवन रक्षक उपकरणों से लैस हैं। वे किसी भी घटना से निपटने के लिए तैयार हैं. इन टीमों में कर्मियों की संख्या एक समान नहीं है। सभी टीमों में 25 से लेकर 45 कर्मी हैं. प्रवक्ता ने कहा कि बल विभिन्न राज्य सरकारों के साथ लगातार संपर्क में है ताकि वे हर स्थिति को लेकर रणनीति बना सकें।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\