‘बाल गृहों में बच्चों की देखभाल न होने’ वाली टिप्पणी पर मुख्यमंत्री केजरीवाल से स्पष्टीकरण मांगेगा एनसीपीसीआर
शीर्ष बाल अधिकार संस्थान एनसीपीसीआर अध्यक्ष प्रियंक कानूनगो ने शनिवार को दावा किया कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ‘‘सार्वजनिक रूप से माना है’’ कि दिल्ली में बाल गृहों में बच्चों की देखभाल नहीं की जा रही है, जिसके लिए स्पष्टीकरण मांगते हुए एक नोटिस जारी किया जा रहा है.
नयी दिल्ली, 26 मार्च : शीर्ष बाल अधिकार संस्थान एनसीपीसीआर अध्यक्ष प्रियंक कानूनगो ने शनिवार को दावा किया कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ‘‘सार्वजनिक रूप से माना है’’ कि दिल्ली में बाल गृहों में बच्चों की देखभाल नहीं की जा रही है, जिसके लिए स्पष्टीकरण मांगते हुए एक नोटिस जारी किया जा रहा है.
कानूनगो मुख्यमंत्री द्वारा ट्वीट की गयी एक वीडियो के संदर्भ में यह कह रहे थे, जिसमें केजरीवाल ने कहा कि बेसहारा बच्चों के लिए 10 करोड़ रुपये आवंटित किये गए हैं. यह भी पढ़ें : Mumbai: मुंबई में मकान ढहने से चार वर्षीय बच्चे की मौत, पांच अन्य घायल
उन्हें यह भी कहते हुए सुना गया कि बाल देखभाल गृहों में अभी तक बच्चों की उचित देखभाल नहीं की गयी, जिससे वे वहां से भाग जाते हैं. इन टिप्पणियों पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कानूनगो ने एक ट्वीट करके दिल्ली के मुख्यमंत्री से स्पष्टीकरण मांगा है.