एनसीबी ने जहाज पर छापेमारी की, नशीले पदार्थ के इस्तेमाल के आरोप में 10 लोग हिरासत में

स्वापक नियंत्रण ब्यूरो (एनसीबी) ने यहां लंगर डाले एक यात्री क्रूज जहाज पर छापा मारा और नशीले पदार्थों के इस्तेमाल के आरोप में करीब 10 लोगों को हिरासत में लिया है. एनसीबी के एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी.

ड्रग्स/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits : Pixabay)

मुंबई, 3 अक्टूबर : स्वापक नियंत्रण ब्यूरो (NCB) ने यहां लंगर डाले एक यात्री क्रूज जहाज पर छापा मारा और नशीले पदार्थों के इस्तेमाल के आरोप में करीब 10 लोगों को हिरासत में लिया है. एनसीबी के एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी. उन्होंने कहा कि हिरासत में लिए गए कुछ लोगों का संबंध किसी सेलिब्रिटी या हाई-प्रोफाइल व्यक्ति से है.

अधिकारी ने बताया गुप्त सूचना के आधार पर कि एनसीबी की एक टीम ने अपने क्षेत्रीय निदेशक समीर वानखेड़े के नेतृत्व में शनिवार शाम को गोवा जाने वाले क्रूज जहाज पर छापा मारा और पार्टी कर रहे कुछ यात्रियों के पास से नशीला पदार्थ बरामद किया. उन्होंने बताया, ‘‘एनसीबी ने आठ से 10 लोगों को हिरासत में लिया है. उन्हें दक्षिण मुंबई में एनसीबी कार्यालय लाया गया और आज सुबह तक पूछताछ चली.’’ यह भी पढ़ें : Madhya Pradesh: आकाशीय बिजली गिरने से चार लोगों की मौत, दो झुलसे

एनसीबी कार्यालय के प्रवेश द्वार पर पत्रकारों से बात करते हुए वानखेड़े ने कहा, ‘‘हमने कुछ लोगों को पकड़ा है और जांच जारी है. अभी कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी.’’ किसी चर्चित हस्ती से जुड़े और हिरासत में लिए गए लोगों के नाम के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने टिप्पणी करने से इनकार कर दिया.

Share Now

\