एनसीबी ने केरल में एलएसडी मादक पदार्थ तस्कर गिरोह का भंडाफोड़ किया, सात तस्कर गिरफ्तार

स्वापक नियंत्रण ब्यूरो (एनसीबी) ने एर्णाकुलम जिले में मादक पदार्थ ‘एलएसडी’ की आपूर्ति करने वाले एक गिरोह का भंडाफोड़ करने के बाद सात तस्करों को गिरफ्तार किया है। यह जानकारी अधिकारियों ने सोमवार को दी।

Arrest (Photo Credits: Twitter)

कोच्चि, 15 जनवरी: स्वापक नियंत्रण ब्यूरो (एनसीबी) ने एर्णाकुलम जिले में मादक पदार्थ ‘एलएसडी’ की आपूर्ति करने वाले एक गिरोह का भंडाफोड़ करने के बाद सात तस्करों को गिरफ्तार किया है यह जानकारी अधिकारियों ने सोमवार को दी. अधिकारियों के अनुसार, एक विशिष्ट सूचना पर कार्रवाई करते हुए, एनसीबी कोचीन ने जर्मनी से आए एक डाक पार्सल को रोका जिसमें 0.24 ग्राम एलएसडी थी.

पार्सल के प्राप्तकर्ता सरत परक्कल जयंद (24) को बाद में गिरफ्तार कर लिया गया जो अलुवा के पास चेंगमानाड का रहने वाला है.

जांच के तहत कुल 7.59 ग्राम एलएसडी जब्त की गई, जो वाणिज्यिक मात्रा से 76 गुना अधिक थी. साथ ही एर्णाकुलम में छह अलग-अलग स्थानों से 8.25 ग्राम हशीश भी जब्त की गई.

एनसीबी ने एक विज्ञप्ति में कहा कि जयंद, अबिन बाबू, शरुन शाजी, अंबाडी केपी, अक्षय सीआर, आनंदकृष्ण तेबी और एंटनी संजय केजी सहित सात मादक पदार्थ तस्कर इस मामले में वर्तमान में न्यायिक हिरासत में हैं. एनसीबी के अनुसार, गिरोह के सदस्यों ने ग्राहकों से धन एकत्र किया, धन को क्रिप्टोकरेंसी में परिवर्तित किया और अवैध ‘डार्कनेट’ ड्रग मार्केट पर विभिन्न विक्रेताओं को एलएसडी के कई ऑर्डर दिए. बयान में कहा गया है कि मामले में आगे की जांच की जा रही है.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\