देश की खबरें | नायक लोगों के दिलो में बसते हैं: करगिल शहीदों को श्रद्धांजलि देते हुए खट्टर ने कहा
एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

चंडीगढ़, 26 जुलाई करगिल विजय दिवस की 21 वीं वर्षगांठ पर हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने इस लड़ाई के दौरान सशस्त्र बलों द्वारा दिखाये गये पराक्रम की प्रशंसा की और यह कहते हुए शहीदों को श्रद्धांजलि दी कि ऐसे नायक लोगों के दिलों में बसते हैं।

पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने भी 1999 के इस युद्ध में सशस्त्र बलों द्वारा दिखाये गये पराक्रम की सराहना की और कहा कि हमें उनकी वीरता एवं सर्वोच्च बलिदान को कभी नहीं भूलना चाहिए।

यह भी पढ़े | हरियाणा में कोरोना के 794 नए मामले पाए गए, राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 31332 हुई: 26 जुलाई 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE.

खट्टर ने ट्वीट किया, ‘‘ नायक कभी नहीं मरेंगे, वे लोगों के दिलों में हमेशा जीवित रहेंगे।’’

सिंह ने ट्वीट किया, ‘‘इस दिन भारत ने ऑपरेशन विजय के 21 साल पूरे किये। मुश्किल भरी भौगोलिक स्थिति एवं प्रतिकूल मौसम के बीच करगिल युद्ध में हमारे सशस्त्रबलों द्वारा दिखायी गयी वीरता एवं उनके द्वारा दिये गये सर्वोच्च बलिदान को हम नहीं भूलें।’’

यह भी पढ़े | Rajasthan Political Crisis: कांग्रेस पार्टी ने विरोध को लेकर बदली रणनीति, विधानसभा सत्र बुलाने की मांग को लेकर राजस्थान राजभवन छोड़ सभी राज्यों में करेगी प्रदर्शन.

वरिष्ठ कांग्रेस नेता ने कहा, ‘‘ ऋणी राष्ट्र आपको सलाम करता है। जयहिंद।’’

खट्टर ने कहा कि लड़ाई में सशस्त्रबलों का बलिदान युवकों को और देशभक्त बनने के लिए प्रेरित करता रहेगा।

उन्होंने कहा, ‘‘ करगिल युद्ध में शहीद हुए हरियाणा के 69 सैनिकों की शहादत पर हमें गर्व है...।’’

उन्होंने कहा, ‘‘ हरियाणा देशभक्तों की भूमि है और करगिल युद्ध से पहले भी 1962, 1965 और 1971 की लड़ाइयों में हमारे सैनिक पराक्रम और साहस के साथ दुश्मनों से लड़े।’’

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)