देश की खबरें | छत्तीसगढ़ के बीजापुर में नक्सलियों ने पुलिसकर्मी के भाई की हत्या की

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले में नक्सलियों ने पुलिस का मुखबिर होने के संदेह में प्रधान आरक्षक के भाई की हत्या कर दी। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी।

बीजापुर, 28 अगस्त छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले में नक्सलियों ने पुलिस का मुखबिर होने के संदेह में प्रधान आरक्षक के भाई की हत्या कर दी। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जिले के मिरतुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत तिम्मेनार गांव में नक्सलियों ने सुदरू कारम की धारदार हथियार से हत्या कर दी।

उन्होंने बताया कि बीती रात हथियारबंद नक्सलियों का समूह तिम्मेनार गांव पहुंचा और सुदरू कारम पर धारदार हथियार से हमला कर दिया। इस घटना में कारम की मौके पर ही मौत हो गई।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि नक्सलियों ने कारम पर पुलिस का मुखबिर होने का आरोप लगाया था।

अधिकारियों ने बताया कि आज सुबह जब घटना की सूचना मिली तब पुलिस दल को मौके पर भेजा गया। बाद में पुलिस ने शव बरामद कर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

उन्होंने बताया कि हमलावरों का पता लगाने के लिए इलाके में तलाशी अभियान शुरू किया गया है। कारम पड़ोसी दंतेवाड़ा जिले में तैनात प्रधान आरक्षक सन्नू कारम का भाई था।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि इस घटना के साथ ही पिछले एक सप्ताह में पुलिस का मुखबिर होने के संदेह में नक्सलियों ने तीन ग्रामीणों की हत्या कर दी है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\