देश की खबरें | पुलिस का मुखबिर होने के शक में नक्सलियों ने आदिवासी की हत्या की

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. ओडिशा के मलकानगिरी जिले के एक दूरदराज इलाके में सशस्त्र नक्सलियों ने पुलिस का मुखबिर होने के शक में एक आदिवासी व्यक्ति की हत्या कर दी। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी।

एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

मलकानगिरी, 21 अक्टूबर ओडिशा के मलकानगिरी जिले के एक दूरदराज इलाके में सशस्त्र नक्सलियों ने पुलिस का मुखबिर होने के शक में एक आदिवासी व्यक्ति की हत्या कर दी। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया कि मंगलवार देर रात लगभग 15 सशस्त्र नक्सलियों का समूह जिले के 'स्वाभिमान अंचल' में जोदंबा पुलिस थाने की सीमा के अंतर्गत खजूरीगुड़ा गांव के तीन ग्रामीणों को जबरन अपने साथ ले गया।

यह भी पढ़े | COVID19 Recovery Rate Reaches 91.91 Percent in UP: उत्तर प्रदेश में धीमी पड़ रही कोरोना की रफ्तार, रिकवरी रेट पहुंची 91.91 प्रतिशत.

उन्होंने कहा कि नक्सलियों ने गांव के बाहरी इलाके में तीनों ग्रामीणों को लाठी और लोहे की रॉड से पीटा जिससे उन्हें गंभीर चोटें आईं।

उन्होंने कहा कि तीनों ग्रामीणों में से एक दासू खेमुडु ने पिटाई के दौरान दम तोड़ दिया जबकि दो अन्य ग्रामीण गांव लौटने में कामयाब रहे।

यह भी पढ़े | Bihar Assembly Elections 2020: चिराग पासवान ने जारी किया अपना विजन डॉक्यूमेंट, कहा- युवाओं को आगे बढ़ने नहीं देते हैं सीएम नीतीश, उनकी जीत प्रदेश की हार होगी.

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची और शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।

ग्रामीणों के अनुसार, नक्सलियों को शक था कि वे तीनों ग्रामीण पुलिस के मुखबिर हैं इसीलिए उन्होंने उन्हें निशाना बनाया। नक्सलियों ने यह भी दावा किया था कि बीएसएफ ने गांव के कुछ लोगों द्वारा दी गई जानकारी के बाद इस इलाके से सात इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (आईईडी) बरामद किया था।

पुलिस ने कहा कि घटना के बाद सुरक्षा बलों द्वारा इलाके में तलाशी अभियान तेज कर दिया गया है।

यह घटना सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) द्वारा इलाके से सात आईईडी की बरामदगी के एक दिन बाद हुई है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\