विदेश की खबरें | स्वस्थ होने के बाद ही नवाज शरीफ पाकिस्तान लौटेंगे :पीएमएल-एन नेताओं ने कहा

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on world at LatestLY हिन्दी. नवाज शरीफ की पार्टी पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएल-एन) के नेताओं ने शुक्रवार को यह घोषणा की कि पूर्व प्रधानमंत्री स्वस्थ होने पर ही स्वदेश लौटेंगे।

लाहौर, चार सितंबर नवाज शरीफ की पार्टी पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएल-एन) के नेताओं ने शुक्रवार को यह घोषणा की कि पूर्व प्रधानमंत्री स्वस्थ होने पर ही स्वदेश लौटेंगे।

पार्टी नेताओं ने अपने इस ऐलान के साथ यह संकेत दिया है कि शरीफ अपने खिलाफ भ्रष्टाचार के एक मामले में मुकदमे की सुनवाई में पेश होने के लिये 10 सितंबर की न्यायिक समय सीमा के अंदर नहीं लौटेंगे।

यह भी पढ़े | Taiwan ने चीनी फाइटर प्लेन उड़ाने के सोशल मीडिया के दावे को बताया झूठा.

इस्लामाबाद उच्च न्यायालय ने इस सप्ताह के प्रारंभ में शरीफ को निर्देश दिया था कि वह उसके समक्ष पेश हों और अधिकारियों के समक्ष 10 सितंबर तक पेश हों, अन्यथा फरार रहने को लेकर कानूनी कार्रवाई का सामना करना पड़ेगा।

पाकिस्तान के तीन बार प्रधानमंत्री रहे शरीफ इलाज के लिये अभी लंदन में हैं।

यह भी पढ़े | नेपाल में 1 दिन में सामने आए कोविड-19 के रिकॉर्ड 1,228 मामले.

पीएमएल-एन के एक वरिष्ठ नेता ने शुक्रवार को कहा, ‘‘स्वस्थ होने से पहले नवाज शरीफ का 10 सितंबर तक पाकिस्तान लौटने और अपने खिलाफ मुकदमे का सामना करने की संभावना नहीं है। कुछ हफ्तों में लंदन में उनके हृदय की सर्जरी होने कार्यक्रम है और उन्हें इलाज कराना है।’’

उन्होंने कहा कि शरीफ लौटने को इच्छुक हैं लेकिन उनके परिवार के सदस्य और पार्टी के नेता इसके खिलाफ हैं।

शरीफ के छोटे भाई एवं अभी पीएमएल-एन प्रमुख का पद्भार संभाल रहे शाहबाज शरीफ ने कहा है, ‘‘यदि लंदन में डॉक्टर नवाज शरीफ को लौटने की इजाजत देंगे, वह तभी आएंगे। ’’

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\