खेल की खबरें | राष्ट्रीय युवा मुक्केबाजी चैंपियनशिप: तमन्ना सहित हरियाणा की चार खिलाड़ी अंतिम आठ में

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on Sports at LatestLY हिन्दी. एशियाई चैम्पियन तमन्ना के साथ हरियाणा की तीन अन्य मुक्केबाजों ने यहां युवा राष्ट्रीय चैम्पियनशिप में शुक्रवार को क्वार्टर फाइनल के टिकट पक्के किये। पुरुष वर्ग में राज्य के वंशज और विश्वनाथ सुरेश ने दूसरे दिन दमदार प्रदर्शन किया।  

चेन्नई, आठ जुलाई एशियाई चैम्पियन तमन्ना के साथ हरियाणा की तीन अन्य मुक्केबाजों ने यहां युवा राष्ट्रीय चैम्पियनशिप में शुक्रवार को क्वार्टर फाइनल के टिकट पक्के किये। पुरुष वर्ग में राज्य के वंशज और विश्वनाथ सुरेश ने दूसरे दिन दमदार प्रदर्शन किया।  

तमन्ना ने उम्मीदों पर खरा उतरते हुए अंतिम-16 के 50 किग्रा मुकाबले में मणिपुर की बंदना कायनपाइबम पर जज के सर्वसम्मत निर्णय से जीत दर्ज की।

नीरू खत्री ने हरियाणा को महिला वर्ग में दूसरी जीत दिलाई। उन्होंने आंध्र प्रदेश की श्रवण संध्या कंपारा को 54 किग्रा में 5-0 के अंतर से हराया। प्राची (60 किग्रा) और रवीना (63 किग्रा) हरियाणा के अन्य दो मुक्केबाज है, जिन्होंने अंतिम आठ में जगह बनाई।

गोवा की रुधा राठौड़ (50 किग्रा) और डेनिएला डिसूजा (57 किग्रा) ने अंतिम आठ चरण में प्रवेश किया।

पश्चिम बंगाल की तेज्योसिनी ने भी महिलाओं के 48 किग्रा वर्ग में असम की सुजुमा बोरो पर जीत के साथ क्वार्टर फाइनल में जगह बनायी।

पुरुषों के शुरुआती दौर में, एशियाई चैंपियन वंशज और विश्वनाथ ने क्रमशः हरियाणा और सेना खेल नियंत्रण बोर्ड (एसएससीबी) के दबदबे का नेतृत्व किया।

वंशज ने 63.5 किग्रा वर्ग में राजस्थान के संकल्प लावनिया के खिलाफ आसान जीत हासिल की, जबकि गंगा (51 किग्रा), अक्षत (54 किग्रा), सुमित (57 किग्रा), साहिल चौहान (71 किग्रा) और ईशान कटारिया (80 किग्रा) जैसे हरियाणा के अन्य मुक्केबाजों ने भी विजयी शुरुआत की।

दूसरे दिन स्पर्धा में उतरने वाले एसएससीबी के सभी पांच मुक्केबाजों ने जीत दर्ज की। विश्वनाथ ने 48 किग्रा में गुजरात के धवल रावल के खिलाफ जीत के साथ शुरुआत की। जिसके बाद आशीष (54 किग्रा), निखिल कुमार (57 किग्रा), हर्ष (60 किग्रा) और अंकुश पंघाल (67 किग्रा) की सफलता से एसएससीबी ने अपना वर्स्चव कायम किया।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\