राष्ट्रीय सुरक्षा और विदेश नीति के केंद्र में जलवायु परिवर्तन होगी चुनौतियां: अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन

अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने कहा कि जलवायु परिवर्तन की चुनौतियां उनकी राष्ट्रीय सुरक्षा और विदेश नीति का केन्द्र होंगी. बाइडन ने इस चुनौती से निपटने के लिए बुधवार को कई शासनादेशों पर हस्ताक्षर किए. इन चुनौतियों को उन्होंने इस युग का सबसे बड़ा खतरा बताया है

जो बाइडन (Photo Credits: Getty Images)

वाशिंगटन, 28 जनवरी: अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन (Joe Biden) ने बुधवार को कहा कि जलवायु परिवर्तन की चुनौतियां उनकी राष्ट्रीय सुरक्षा और विदेश नीति का केन्द्र होंगी. बाइडन ने इस चुनौती से निपटने के लिए बुधवार को कई शासनादेशों पर हस्ताक्षर किए. इन चुनौतियों को उन्होंने इस युग का सबसे बड़ा खतरा बताया है. बाइडन ने व्हाइट हाउस में पत्रकारों से कहा, "आज मैं जिस शासनादेश पर हस्ताक्षर कर रहा हूं, वह यह भी स्पष्ट करता है कि जलवायु परिवर्तन हमारी राष्ट्रीय सुरक्षा और विदेश नीति के केन्द्र में होगा."

बाइडन ने पूर्व विदेश मंत्री जॉन केरी को जयवायु परिवर्तन से जुड़े मामलों के राष्ट्रपति के विशेष दूत के लिए नामित किया है. राष्ट्रपति ने कहा, "उनके साथ, विश्व जानेगा कि मैं इसको लेकर कितना गंभीर हूं." उन्होंने कहा कि पेरिस जलवायु समझौते को तैयार करने में केरी की महत्वपूर्ण भूमिका थी, जिसमें उनका प्रशासन पहले दिन ही दोबारा शामिल हो गया.

यह भी पढ़ें: America: बाइडन प्रशासन ने ऊर्जा विभाग में अहम पदों पर भारतवंशियों की नियुक्ति की

उन्होंने कहा, "आज का शासनादेश अन्य राष्ट्रों के साथ काम करके उस प्रतिबद्धता को मजबूत करने में मदद करेगा, जो जलवायु परिवर्तन के प्रभाव के लिए सबसे अधिक संवेदनशील और हमारे सामूहिक लचीलापन को बढ़ाने के लिए है." बाइडन ने कहा, "इसमें विश्व नेताओं का एक शिखर सम्मेलन भी शामिल है जिसे मैं इस वर्ष पृथ्वी दिवस पर जलवायु संकट से निपटने के लिए बुलाऊंगा."

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\