देश की खबरें | ''राष्ट्रीय स्मारक प्रदर्शन स्थल नहीं है, पहलवानों को इंडिया गेट पर प्रदर्शन की अनुमति नहीं मिलेगी''

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. पुलिस सूत्रों ने मंगलवार को कहा कि प्रदर्शनकारी पहलवानों को इंडिया गेट पर धरने की अनुमति नहीं दी जाएगी क्योंकि राष्ट्रीय स्मारक प्रदर्शनों का स्थल नहीं है और उनके प्रदर्शन के लिए वैकल्पिक स्थानों का सुझाव दिया जाएगा।

नयी दिल्ली, 30 मई पुलिस सूत्रों ने मंगलवार को कहा कि प्रदर्शनकारी पहलवानों को इंडिया गेट पर धरने की अनुमति नहीं दी जाएगी क्योंकि राष्ट्रीय स्मारक प्रदर्शनों का स्थल नहीं है और उनके प्रदर्शन के लिए वैकल्पिक स्थानों का सुझाव दिया जाएगा।

देश के शीर्ष पहलवानों ने दिन में कहा था कि वे अपने पदक गंगा में बहा देंगे और इंडिया गेट पर आमरण अनशन पर बैठेंगे। दिल्ली पुलिस ने रविवार को पहलवानों को जंतर-मंतर प्रदर्शन स्थल से हटा दिया था।

पुलिस के एक सूत्र ने कहा, ‘‘इंडिया गेट विरोध स्थल नहीं है और हम उन्हें (पहलवानों को) वहां प्रदर्शन करने की अनुमति नहीं देंगे।’’

सूत्र ने कहा, ‘‘उन्होंने इस तरह के किसी भी अनुरोध के साथ अब तक हमसे संपर्क नहीं किया है। अगर वे प्रदर्शन करना चाहते हैं, तो उन्हें संबंधित डीसीपी (पुलिस उपायुक्त) को एक लिखित पत्र प्रस्तुत करना होगा, जिसके बाद फैसला किया जाएगा।’’

सूत्र ने कहा कि दिल्ली पुलिस प्रदर्शन के लिए निर्धारित रामलीला मैदान और बुराड़ी जैसे वैकल्पिक स्थलों का सुझाव देगी।

पुलिस ने सोमवार को कहा कि पहलवानों को जंतर-मंतर पर प्रदर्शन नहीं करने दिया जाएगा। पहलवान 23 अप्रैल से जंतर-मंतर पर भारतीय कुश्ती महासंघ के प्रमुख और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सांसद बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ महिला पहलवानों का यौन उत्पीड़न करने का आरोप लगाते हुए विरोध प्रदर्शन कर रहे थे।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\