ताजा खबरें | नेशनल कॉन्फ्रेंस सांसद ने जम्मू कश्मीर समेत पूरे देश में नकली दवाओं पर लगाम लगाने की जरूरत बताई
Get latest articles and stories on Latest News at LatestLY. नेशनल कॉन्फ्रेंस के सांसद मियां अल्ताफ अहमद ने देश में नकली दवाओं पर लगाम लगाने की जरूरत बताते हुए शुक्रवार को कहा कि जम्मू कश्मीर में यह एक बड़ी समस्या है और राज्य के अनेक हिस्से भी जरूर इससे प्रभावित होंगे।
नयी दिल्ली, दो अगस्त नेशनल कॉन्फ्रेंस के सांसद मियां अल्ताफ अहमद ने देश में नकली दवाओं पर लगाम लगाने की जरूरत बताते हुए शुक्रवार को कहा कि जम्मू कश्मीर में यह एक बड़ी समस्या है और राज्य के अनेक हिस्से भी जरूर इससे प्रभावित होंगे।
लोकसभा में स्वास्थ्य मंत्रालय के नियंत्रणाधीन अनुदान की मांगों पर चर्चा में भाग लेते हुए अहमद ने कहा कि नकली दवाओं पर रोक के लिए केंद्र सरकार को जम्मू कश्मीर प्रशासन के साथ मिलकर स्पष्ट नीति बनानी चाहिए, अन्यथा स्वास्थ्य के क्षेत्र में जितना भी धन खर्च किया जाए, बेकार है।
उन्होंने नकली दवाओं के लिए जिम्मेदार लोगों के लिए सख्त सजा के प्रावधान की भी मांग की।
वाईएसआर कांग्रेस पार्टी के एम गुरुमूर्ति ने स्वास्थ्य क्षेत्र में आपात खर्च के बजट में कमी बताते हुए कहा कि बार-बार महामारी और प्राकृतिक आपदाओं के आने की पृष्ठभूमि में यह चिंताजनक है।
कांग्रेस की प्रभा मल्लिकार्जुन ने महिलाओं में सर्विकल कैंसर की रोकथाम के लिए एचपीवी टीके को बढ़ावा देने की जरूरत बताते हुए कहा कि कुछ राज्यों में यह टीका नि:शुल्क लगाया जाता है और केंद्र सरकार को इस ओर ध्यान देना चाहिए।
उन्होंने राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन और पीएम जेएवाई के लिए अधिक निवेश की जरूरत बताई।
समाजवादी पार्टी के राजीव राय ने कहा कि स्वास्थ्य के क्षेत्र में दलगत राजनीति से हटकर बात होनी चाहिए। उन्होंने सरकार से मांग की कि देश में मेडिकल कॉलेजों का मूल्यांकन कर पता लगाया जाए कि उनकी हालत क्या है।
उत्तर प्रदेश के घोसी से लोकसभा सदस्य राय ने प्रदेश के लिए एक विशेष स्वास्थ्य पैकेज की मांग सरकार से की।
कांग्रेस के शिवाजी कालगे ने कहा कि बजट में उम्मीद थी कि स्वास्थ्य पर सबसे अधिक ध्यान होगा लेकिन जिन नौ प्राथमिकताओं की घोषणा इसमें की गई, उनमें स्वास्थ्य को जगह नहीं दी गई।
उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य क्षेत्र को आवश्यकता से 73 प्रतिशत कम बजट दिया गया है।
महाराष्ट्र के सांगली से निर्दलीय सदस्य विशाल पाटिल ने कहा कि आयुष्मान भारत जैसी अच्छी योजनाओं के जमीनी स्तर पर क्रियान्वयन का आकलन जरूरी है।
बिहार के पूर्णिया से निर्दलीय सदस्य राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने निजी डॉक्टरों के शुल्क और चिकित्सा जांच के खर्च पर लगाम लगाने की जरूरत बताई।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)