जरुरी जानकारी | नाटको फार्मा को चौथी तिमाही में 50.5 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा

नयी दिल्ली, 30 मई दवा कंपनी नाटको फार्मा का मार्च, 2022 को समाप्त वित्त वर्ष की जनवरी-मार्च तिमाही में एकीकृत आधार पर 50.5 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा हुआ। कंपनी ने सोमवार को शेयर बाजारों को यह जानकारी दी।

नाटको फार्मा ने वित्त वर्ष 2020-21 की इसी तिमाही में 53 करोड़ रुपये का एकीकृत शुद्ध लाभ कमाया था।

बीते वित्त वर्ष की आलोच्य तिमाही के दौरान कंपनी की एकीकृत परिचालन आय बढ़कर 596.8 करोड़ रुपये पर पहुंच गई। जबकि वित्त वर्ष 2020-21 में यह 331.3 करोड़ रुपये रही थी।

बीती तिमाही में नैटको का कुल खर्च बढ़कर 660.2 करोड़ रुपये पर पहुंच गया, जो इससे एक साल पहले की अवधि में 289 करोड़ रुपये रहा था।

नाटको फार्मा ने कहा कि बीते समूचे वित्त वर्ष के लिए कंपनी का एकीकृत शुद्ध लाभ बढ़कर 170 करोड़ रुपये पर पहुंच गया जबकि इससे पूर्व वित्त वर्ष 2020-21 में यह 442.4 करोड़ रुपये था।

कंपनी ने कहा कि वित्त वर्ष 2021-22 के दौरान इसकी परिचालन आय घटकर 1,944.8 करोड़ रुपये रह गई। वित्त वर्ष 2020-21 में यह 2,052.1 करोड़ रुपये थी।

कंपनी ने कहा कि भंडार में बची हुई दवाओं के मूल्य को बट्टे खाते में डालने और कोविड-19 से जुड़े उत्पादों के एवज में प्राप्त होने वाली राशि तथा कर्ज नुकसान लेकर 46 करोड़ रुपये प्रावधान से कंपनी को नुकसान हुआ। बट्टे खाते में डाली गयी राशि 232 करोड़ रुपये रही।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)