विदेश की खबरें | स्पेसएक्स के जरिये नासा के अंतरिक्षयात्री 45 साल में पहली बार समुद्र में उतरेंगे

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on world at LatestLY हिन्दी. गत 45 साल में पहली बार होगा जब नासा का कोई अंतरिक्ष यात्री समुद्र में उतरेगा और मेक्सिको की खाड़ी में पहली यह बार हो रहा है। फ्लोरिडा से लगते अटलांटिक के तट के विपरीत यहां पहले ही उष्ण कटिबंधीय तूफान इसियास का प्रभाव दिख रहा है।

गत 45 साल में पहली बार होगा जब नासा का कोई अंतरिक्ष यात्री समुद्र में उतरेगा और मेक्सिको की खाड़ी में पहली यह बार हो रहा है। फ्लोरिडा से लगते अटलांटिक के तट के विपरीत यहां पहले ही उष्ण कटिबंधीय तूफान इसियास का प्रभाव दिख रहा है।

परीक्षण उड़ान के पायलट डाउ हर्ले और बॉब बेहनकेन शनिवार रात को ही अंतरराष्ट्रीय अतंरिक्ष केंद्र से धरती के लिए रवाना हो चुके हैं और अपने छोटे बच्चों के लिए संदेश रिकॉर्ड करने के लिए जगे हुए थे। उन्होंने आह्वान किया कि वे विकास करें और सितारे की तरह चमकें और हम तुमसे मिलने के लिए और इंतजार नहीं कर सकते हैं।

यह भी पढ़े | तूफान ‘इसायस’ के कारण वायरस प्रभावित फ्लोरिडा में भारी बारिश हुई.

बेहनकेन ने अपने छह साल के बेटे थियो से कहा, ‘‘चिंता मत करो आप सो जाओ। उन्होंने उड़ान से लौटने पर थियो को कुत्ता दिलाने का वादा किया था। इसके मद्देनजर बेहनकेन ने कहा ‘‘घर जाने की जल्दी है ताकि हम कुत्ता ला सके।’’

ड्रैगन नाम के कैप्सूल को चालक दल ने इंडिवर नाम दिया है और पृथ्वी की कक्षा में 28 हजार किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से धरती की ओर आएगा और 560 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से वायुमंडल में प्रवेश करेगा और अंतत: 24 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से मेक्सिको की खाड़ी में गिरेगा। इस दौरान वायुमंडल में घर्षण की वजह से कैप्सूल के बाहरी सतह का तापमान 1900 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच जाएगा। पृथ्वी की ओर लौटते समय कैप्सूल पर चार से पांच गुना अधिक गुरुत्वाकर्षण बल होगा।

यह भी पढ़े | पाकिस्तानी न्यूज चैनल डॉन हुआ हैक, लहराया भारतीय तिरंगा, देखें वीडियो.

समुद्र में कैप्सूल के गिरने के बाद उसे बाहर निकालने के लिए स्पेसएक्स का जहाज 40 कर्मचारियों के साथ तैनात रहेगा जिसमें डॉक्टर, नर्स आदि मौजूद रहेंगे। दो छोटी नौका तत्काल कैप्सूल के पास जाएंगी। महामारी में अंतरिक्ष यात्रियों की सुरक्षा के मद्देनजर पोत पर सवार सभी 40 कर्मचारियों को ड्यूटी पर भेजने से पहले 14 दिनों के लिए पृथकवास में रखा गया था और कोविड-19 जांच की गई थी।

स्पेसएक्स को उम्मीद है कि समुद्र में कैप्सूल के पास आधे घंटे में पोत पहुंच जाएगा और उन्हें निकालने के लिए अतरिक्त समय लगेगा। फ्लाइट सर्जन सबसे पहले कैप्सूल का मुआयना करेंगे। इसके बाद कैप्सूल को खोला जाएगा और अंतरिक्ष यात्रियों की चिकित्सा जांच होगी और फिर वे ह्यूस्टन स्थित अपने घर के लिए उड़ान भरेंगे।

उल्लेखनीय है कि इससे पहले नासा के अंतरिक्ष यात्री 24 जुलाई 1975 को अंतरिक्ष से पानी में लौटे थे।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\