देश की खबरें | संसद में हंगामे को लेकर नकवी ने साधा विपक्ष पर निशाना

नयी दिल्ली, 12 अगस्त केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने संसद के मानसून सत्र में हंगामा करने के लिए विपक्षी दलों को आड़े हाथों लिया और आरोप लगाया कि कांग्रेस और कुछ विपक्षी दल ‘‘अपने झूठ से संसद में प्रदूषण फैला रहे हैं और सड़क पर राजनीतिक पाखंड’’ कर रहे हैं।

पत्रकारों से चर्चा में राज्यसभा में सदन के उपनेता नकवी ने कहा कि सत्र के दौरान संसद में व्यवधान पैदा करने के बाद विपक्ष अब सरकार पर हमले कर अपने आपको पाकसाफ साबित करने की कोशिश कर रहा है।

उन्होंने कहा कि विपक्ष का मंसूबा ही पूरे सत्र में कामकाज ना होने देने का था और आज वह नियमों, सिद्धांतों और संसदीय परंपराओं का हवाला दे रहा है।

नकवी ने कहा कि कांग्रेस ओर कुछ विपक्षी दलों ने कोविड-19 महामारी के प्रबंधन को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में सर्वदलीय बैठक बुलाने की मांग की थी लेकिन जब यह बैठक बुलाई गई तो उन्होंने इसका बहिष्कार किया।

उन्होंने कहा कि विपक्ष ने किसानों के मुद्दे पर चर्चा की मांग की लेकिन जब सरकार तैयार हो गई तो वे संसद में धक्कामुक्की और तोड़फोड़ पर उतारू हो गए।

उन्होंने कहा, ‘‘सरकार ने पहले ही दिन स्पष्ट कर दिया था कि वह सभी मुद्दों पर सकारात्मक और रचनात्मक चर्चा को तैयार है लेकिन विपक्षी दलों के बीच सदन में अवरोध पैदा करने को लेकर ही प्रतिस्पर्धा बनी रही।’’

नकवी ने आरोप लगाया, ‘‘गैरजिम्मेदाराना राजनीति का चैंपियन बनने की प्रतिस्पर्धा में कई विपक्षी दल अब सदन में हिंसा फैलाने पर उतारू हो गए हैं।’’

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)