देश की खबरें | मेरठ में अतिरिक्त छह किलोमीटर खंड पर नमो भारत ट्रेन का परीक्षण शुरू

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में मेरठ दक्षिण और शताब्दी नगर के बीच छह किलोमीटर लंबे अतिरिक्त खंड पर रविवार को नमो भारत ट्रेन का परीक्षण शुरू हुआ। एनसीआर परिवहन निगम ने यह जानकारी दी।

नयी दिल्ली, नौ फरवरी उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में मेरठ दक्षिण और शताब्दी नगर के बीच छह किलोमीटर लंबे अतिरिक्त खंड पर रविवार को नमो भारत ट्रेन का परीक्षण शुरू हुआ। एनसीआर परिवहन निगम ने यह जानकारी दी।

एनसीआरटीसी ने एक बयान में कहा कि परीक्षण के दौरान निर्माण संरचना की अनुकूलता की जांच के लिए नमो भारत ट्रेनों को शुरू में ‘मैन्युअल’ रूप से संचालित किया जाएगा।

बयान के मुताबिक, जैसे-जैसे परीक्षण आगे बढ़ेगा, एनसीआरटीसी ट्रेन के एकीकृत प्रदर्शन और पटरी, सिग्नल, प्लेटफॉर्म स्क्रीन डोर (पीएसडी) तथा ओवरहेड विद्युत आपूर्ति प्रणाली सहित प्रमुख उप-प्रणालियों के साथ समन्वय का आकलन करने के लिए व्यापक मूल्यांकन करेगा।

बयान में कहा गया है कि इसके बाद उच्च गति परीक्षण सहित व्यापक परीक्षण की योजना बनाई जाएगी।

इसमें कहा गया, ‘‘गलियारे के इस छह किलोमीटर के अतिरिक्त हिस्से में शताब्दी नगर में एक नमो भारत स्टेशन के अलावा परतापुर और रिठानी के दो मेरठ मेट्रो स्टेशन भी होंगे। एक बार परिचालन शुरू हो जाने पर, नमो भारत ट्रेन यात्रियों को न्यू अशोक नगर और शताब्दी नगर के बीच तेज यात्रा का विकल्प प्रदान करेंगी, जिससे 61 किलोमीटर की यात्रा का समय 45 मिनट से कम हो जाएगा।’’

बयान के मुताबिक, शताब्दी नगर मेरठ का दूसरा नमो भारत स्टेशन होगा जो नमो भारत और मेरठ मेट्रो दोनों के लिए काम करेगा, जिससे यह एक प्रमुख पारगमन केंद्र बन जाएगा।

इसमें कहा गया कि यह स्टेशन क्षेत्र में यात्रियों की आवाजाही को सुविधाजनक बनाएगा, जिससे दिल्ली और मोदीपुरम दोनों की ओर निर्बाध कनेक्टिविटी मिलेगी। यात्रियों की सुविधा के लिए शताब्दी नगर स्टेशन पर सड़क के दोनों ओर दो प्रवेश-निकास द्वार हैं।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\