Oman vs Namibia T20 World Cup 2024: ओमान के खिलाफ जीत से खाता खोलने उतरेगा नामीबिया, अनुभवी खिलाडियों के उपर होगी नजरें

अफ्रीका के क्वालीफायर्स में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाली नामीबिया की टीम टी20 विश्व कप के ग्रुप बी में ओमान के खिलाफ सोमवार को यहां होने वाले मैच में जीत दर्ज करने के दृढ़ इरादों के साथ मैदान पर उतरेगी।

Oman vs Namibia (Photo Credit: @CricketNamibia1/@TheOmanCricket)

ब्रिजटाउन, दो जून: अफ्रीका के क्वालीफायर्स में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाली नामीबिया की टीम टी20 विश्व कप के ग्रुप बी में ओमान के खिलाफ सोमवार को यहां होने वाले मैच में जीत दर्ज करने के दृढ़ इरादों के साथ मैदान पर उतरेगी. यह भी पढ़ें: SA vs SL T20 World Cup 2024: दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाजों और श्रीलंका के गेंदबाजों के बीच होगा कड़ा मुकाबला, जीत के साथ करना चाहेंगी शुरुवात

नामीबिया के पास कुछ अनुभवी खिलाड़ी हैं लेकिन उसके लिए राह इतनी आसान नहीं होगी. ओमान के पास भी कुछ मंझे हुए खिलाड़ी हैं जिनके दम पर वह नामीबिया को कड़ी टक्कर देने की कोशिश करेगा.

ओमान ने अप्रैल में खेली गई पांच मैच की श्रृंखला में नामीबिया को कड़ी टक्कर दी थी. नामीबिया ने आखिर में यह श्रृंखला 2-1 से जीती थी. टी20 विश्व कप में तीसरी बार भाग ले रहा ओमान निश्चित तौर पर उस पराजय का बदला चुकता करने में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहेगा.

टीम इस प्रकार हैं:

ओमान: आकिब इलियास (कप्तान), जीशान मकसूद, कश्यप प्रजापति, प्रतीक अठावले, अयान खान, शोएब खान, मोहम्मद नदीम, नसीम खुशी, मेहरान खान, बिलाल खान, रफीउल्लाह, कलीमुल्लाह, फैयाज बट, शकील अहमद, खालिद कैल.

नामीबिया: गेरहार्ड इरास्मस (कप्तान), ज़ेन ग्रीन, माइकल वैन लिंगेन, डायलन लीचर, रूबेन ट्रम्पेलमैन, जैक ब्रासेल, बेन शिकोंगो, टैंगेनी लुंगामेनी, निको डेविन, जेजे स्मिट, जान फ्राइलिंक, जेपी कोट्ज़, डेविड विसे, बर्नार्ड स्कोल्ट्ज़, मालन क्रूगर, पीडी ब्लिगनॉट.

मैच भारतीय समयानुसार सुबह 6 बजे (सोमवार) शुरू होगा.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

संबंधित खबरें

IND A vs OMA Rising Stars Asia Cup 2025 Toss Live And Scorecard: भारत ए ने जीता टॉस, ओमान को मिला पहले बल्लेबाजी का न्योता, यहां देखें दोनों टीम की प्लेइंग इलेवन और लाइव स्कोरकार्ड

Oman vs Nepal, ICC Mens T20 World Cup East Asia Pacific Qualifier 2025 Super Six Match 8 Live Toss And Scorecard: रोमांचक मुकाबले नेपाल के कप्तान रोहित पौडेल ने जीता टॉस, पहले बल्लेबाजी करने का किया फैसला; यहां देखें दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन और लाइव स्कोरकार्ड

OMN vs QAT Super Six Live Streaming: जानिए कैसे देखें ओमान बनाम क़तर ICC Men's T20 World Cup East Asia Pacific Qualifier 2025 सुपर सिक्स मैच का लाइव प्रसारण? 

Namibia vs South Africa, Only T20I Match Scorecard: एकमात्र टी20 मुकाबले में नामीबिया ने किया बड़ा उलटफेर, दक्षिण अफ्रीका को 4 विकेट से हराकर रचा इतिहास; यहां देखें NAM और SA का स्कोरकार्ड

\