कोहिमा, एक दिसंबर नगालैंड के मुख्यमंत्री नेफ्यू रियो ने रविवार को कहा कि नगालैंड का शासन ‘‘विकास के लिए शांति और शांति के लिए विकास’’ पर आधारित है।
उन्होंने एकता, समावेशिता को बढ़ावा देने और राज्य के युवाओं को सशक्त बनाने पर जोर दिया।
राज्य के 62वें स्थापना दिवस समारोह को संबोधित करते हुए रियो ने तत्कालीन राष्ट्रपति एस राधाकृष्णन के कथनों को याद किया जिन्होंने नफरत और हिंसा का मुकाबला करने के लिए ‘‘समझ और मित्रता’’ पर आधारित समाज के निर्माण की बात कही थी। रियो ने कहा, ‘‘ये कथन आज भी बहुद प्रासंगिक हैं।’’
मुख्यमंत्री ने नगालैंड के नागरिकों से समृद्ध भविष्य के लिए एकजुट होने का आह्वान किया। रियो ने कहा, ‘‘इस स्थापना दिवस पर मैं प्रत्येक नागरिक से लोगों के चेहरे पर मुस्कान और हमारे जीवन में खुशियां लाने के लिए मिलकर काम करने की अपील करता हूं।’’
उन्होंने राज्य के विकास और समृद्धि के साझा सपने को साकार करने में सभी से योगदान देने का आग्रह किया। रियो ने कहा कि राज्य के सामने कई चुनौतियां हैं जिनमें विशेष रूप से नगा राजनीतिक मुद्दों से संबंधित चुनौतियां शामिल हैं। उन्होंने राज्य के भविष्य के विकास के लिए शांति, विकास और समावेशिता के लिए सरकार की प्रतिबद्धता को दोहराया।
उन्होंने कहा कि हॉर्नबिल महोत्सव समारोह में पिछले कुछ वर्षों में आगंतुकों की संख्या में वृद्धि देखी गई है। उन्होंने कहा कि 2023 में इस महोत्सव में 1.5 लाख से अधिक पर्यटक शामिल हुए, जिनमें से लगभग 40,000 पर्यटक राज्य के बाहर के थे।
नगालैंड के युवाओं के लिए शिक्षा और कौशल विकास के महत्व पर जोर देते हुए उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री उच्चतर शिक्षा अभियान योजना के तहत, शिक्षा मंत्रालय ने दीमापुर और मोकोकचुंग में शैक्षणिक भवनों और कौशल केंद्रों के निर्माण के लिए 25 करोड़ रुपये की परियोजनाओं को मंजूरी दी है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)